11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के दौरान जमा हुए करोड़ों पर विभाग की नजर

भागलपुर : आयकर विभाग के मुख्यालय ने भागलपुर के कारोबारियों के 100 खाते की जांच की. सूत्र बताते हैं कि इनमें लगभग 60 खाते खंगाले जा चुके हैं. इस जांच के बाद आयकर विभाग की सूची में कई और नाम हैं, जहां टीम जांच के लिए जायेगी. इसमें शहर के कई धनकुबेर के अलावा कई […]

भागलपुर : आयकर विभाग के मुख्यालय ने भागलपुर के कारोबारियों के 100 खाते की जांच की. सूत्र बताते हैं कि इनमें लगभग 60 खाते खंगाले जा चुके हैं. इस जांच के बाद आयकर विभाग की सूची में कई और नाम हैं, जहां टीम जांच के लिए जायेगी. इसमें शहर के कई धनकुबेर के अलावा कई और नाम हैं, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान बैंक खातों में लाखों से लेकर करोड़ों रुपये तक जमा किये.

अब तक खंगाले…
ये लोग आयकर विभाग की रडार पर हैं. चर्चा यह भी है कि एक से दो दिनों में शहर के कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी की जायेगी. मेयर के घर पर उनके दो फर्म की जांच के बाद शहर के कई व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. शहर में इस जांच की चर्चा जोरों पर है. वहीं बुधवार की सुबह गोशाला रोड में मेयर के आवास के बाहर सभी की नजर थी कि कहीं फिर आयकर की टीम जांच के लिए आयेगी. देर शाम तक सबकी नजर इस मार्ग पर थी.
कई खातों में मिल चुका है करोड़ों रुपये जमा
आयकर विभाग ने अब तक कई खातों की जांच में गड़बड़ी पायी है. उन खातों को संचालित करनेवाले व्यवसायियों के खिलाफ कभी भी कार्रवाई हो सकती है. हाल के कुछ दिनों में फारबिसगंज में एक व्यवसायी के खातों में दो करोड़, सुपौल में डेढ़ करोड़, खगड़िया में लगभग डेढ़ करोड़ सहित भागलपुर में दो बड़े कारोबारी की जांच के दौरान करोड़ों की डिपॉजिट सामने आयी थी. इसमें कुछ ज्वेलर्स प्रतिष्ठान भी शामिल हैं.
अब तक खंगाले गये भागलपुर के 60 खाते
13 जिलों के 500 खाते आयकर की रडार पर
315 खातों की जांच हो चुकी है पूरी
कई खातों में गड़बड़ी मिलने की सूचना
अगले डेढ़ माह तक जांच चलने के आसार
जनधन सहित 500 खातों की जांच के लिए आयकर के मुख्यालय ने निर्देश दिया था. इसमें भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, लखीसराय, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार आदि जिले शामिल हैं. इनमें 315 खातों की जांच हो गयी है. बाकी की जांच चल रही है. शेष खातों की डिपॉजिट जानने के लिए बैंकों की मदद ली जा रही है. बैंकों द्वारा कारोबारियों के जिन खातों की रिपोर्ट भेजी जा रही है, उन खातों की जांच के लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आयकर टीम के जाने का सिलसिला जारी है. जांच की यह कार्रवाई अगले डेढ़ माह तक चलती रहेगी. इस दौरान आयकर के टारगेट में कोई भी बड़े व्यवसायी आ सकते हैं. इसमें ज्वेलर्स, पान मसाला के थोक विक्रेता आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें