सन्हौला : प्रखंड के ट्राइसेम भवन में मंगलवार को बीडीओ जयबर्धन गुप्ता ने बीएलओ के साथा बैठक की. कहा गया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के दिव्यांग मतदाताओं की सर्वे कर इसकी सूची उपलब्ध करायें. 21 जनबरी को मानव शृंखला को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. बताया गया कि प्रखंड के
गदियाचक से गोल सड़क चौक तथा रसलपुर थाना से दिग्घी (झारखंड सीमा) तक मानव शृंखला बनायी जायेगी. इसके लिए 100 मीटर पर एक सेक्टर पदाधिकारी रहेगे. 220 सेक्टर पदाधिकारी तैनात रहेंगे. प्रखंड को 22 क्लस्टर में बांटा गया है. एक क्लस्टर में 10 सेक्टर पदाधिकारी होंगे. बैठक में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार, ताड़र कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रदीप कु सिंह, सुबोध मंडल, तथा सभी बीएल ओ व शिक्षक मोजूद थे.