18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक सहयोग से बनेगा स्वच्छ गांव

कायर्यक्रम का उद्घाटन करते डीडीसी व अन्य पदाधिकारी. ओडीएफ घोषित होने पर किसनपुर में कार्यक्रम अकबरनगर : सुलतानगंज प्रखंड की किसनपुर पंचायत को मंगलवार को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) पंचायत घोषित किया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से किसनपुर पंचायत के छोटी भवनाथपुर गांव के मध्य विद्यालय में लोहिया स्वच्छ बिहार […]

कायर्यक्रम का उद्घाटन करते डीडीसी व अन्य पदाधिकारी.

ओडीएफ घोषित होने पर किसनपुर में कार्यक्रम
अकबरनगर : सुलतानगंज प्रखंड की किसनपुर पंचायत को मंगलवार को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) पंचायत घोषित किया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से किसनपुर पंचायत के छोटी भवनाथपुर गांव के मध्य विद्यालय में लोहिया स्वच्छ बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपविकास आयुक्त (डीडीसी) अमित कुमार, सीओ भवेश मिश्रा, स्वच्छता मिशन के केंद्रीय निदेशक रमण कुमार, बीडीओ विशाल आनंद ने किया.
पंचायत के शौचालय बनवाने वाले लाभुक महिला-पुरुषों से अधिकारियों ने सीधा संवाद किया. लोगों ने कहा कि शौचालय निर्माण के बाद खास कर महिलाओं की परेशानी दूर हो गयी है. कई लाभुकों ने बताया कि घर में शौचालय नहीं रहने के कारण शर्मसार होना पड़ता था. डीडीसी ने कहा कि सामाजिक उत्प्रेरण सहयोग से स्वच्छ गांव बनेंगे. सरकार के सात निश्चय योजना के तहत किसनपुर पंचायत के हर घर को शुद्ध पेयजल, समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था, हर घर शौचालय, हर गली की पीसीसी करने का लक्ष्य जल्द ही पूरा किया जायेगा. स्वच्छता मिशन के केंद्रीय निदेशक रमण कुमार ने कहा कि पंचायत को अवार्ड दिलाने के लिए प्रयास किया जायेगा. इससे पहले अतिथियों को बूके व स्वागत किया गया. जिला प्रशासन की ओर से पंचायत की मुखिया पूनम राधा को ओडीएफ पंचायत बनाने पर बूके देकर सम्मानित किया. मंच संचालन शिक्षक मृत्युंजय कुमार ने किया. मौके पर सहायक सीओ श्रीधर पांडेय, बीएओ जयशंकर प्रसाद सिंह, सीडीपीओ रूबी सिंह, बीसीओ अनिल कुमार चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश प्रसाद सिंह सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, आशा, पंसस, सरपंच आदि हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें