पीरपैंती : मिर्जाचौकी से गिट्टी लेकर भागलपुर जाने वाली वाहनों पर ओवरलोड रोकने के लिये प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. इसके तहत मंगलवार को बिहार-झारखंड सीमा पर मिर्जाचौकी के पास बने चेक पोस्ट के पास एसडीपीओ रामानंद कौशल ने पुलिस निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती,
पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, बाखरपुर ओपी अध्यक्ष अवधेश शर्मा, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह झुम्पा आदि के साथ कार्य योजना तैयार की जिसमें तय किया गया कि उक्त चेक पोस्ट पर कड़ाई से एक भी ओवरलोड वाहन को बिहार में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. जिसके लिये पीरपैंती, शिवनारायणपुर, ईशीपुर व बाखरपुर ओपी के अधिकारी व जवान चौबीसों घंटे बारी-बारी से जांच करेंगे.