भागलपुर : करीब एक सप्ताह से उत्तर-पश्चिमी व पछुआ बह रही हवाआें से रात के साथ-साथ दिन भी ठिठुर रहा था. सूरज के आसमान में चमकने के बावजूद पछुआ हवाएं कनकनी बढ़ा रही थी. लेकिन सोमवार को दिन में हवाओं ने अपना रुख बदलकर पूर्वी किया तो दिन का पारा करीब साढ़े तीन डिग्री सेल्सियस उछल गया.
सोमवार को अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. न्यूनतम तापमान सोमवार को 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम वैज्ञानिक डॉ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्वी हवाओं के कारण माैसम में थोड़ी शुष्की आयी है. बुधवार से फिर माैसम बदलेगा. छह से सात किमी प्रतिघंटे की स्पीड से पछुआ या उत्तर-पश्चिम हवाएं बहेंगी. जिससे दिन के साथ-साथ रात का तापमान गिरेगा. दिन का तापमान तो 17 से 18 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा. करीब तीन दिन तक सर्द माैसम रहने के बाद 16 जनवरी से मौसम में सुधार होगा. इस दाैरान हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.