अक्सर टूटते हैं तार और घंटों गुल रहती है बिजली
Advertisement
बांस के सहारे जल रही बिजली,हादसे को न्योता
अक्सर टूटते हैं तार और घंटों गुल रहती है बिजली भागलपुर : नेशनल हाइवे 80 से कुछ ही दूर शाहजंगी पंचायत के खिलाफतनगर में बिजली का सीमेंट पोल नहीं रहने से मुहल्लेवासी परेशान हैं. मोहल्ले के लोगों ने अपनी बिजली की व्यवस्था खुद से की है. लूज फिटिंग के कारण तार अक्सर टूटते रहते हैं […]
भागलपुर : नेशनल हाइवे 80 से कुछ ही दूर शाहजंगी पंचायत के खिलाफतनगर में बिजली का सीमेंट पोल नहीं रहने से मुहल्लेवासी परेशान हैं. मोहल्ले के लोगों ने अपनी बिजली की व्यवस्था खुद से की है. लूज फिटिंग के कारण तार अक्सर टूटते रहते हैं और घंटों बिजली गुल रहती है. मोहल्ले में 500 घर हैं, जिसमें आधा से ज्यादा घर की बिजली बांस के सहारे जल रही है. बांस की जगह सीमेंट का पोल लगाने और जर्जर लाइनों को बदलने का प्रस्ताव था,
परंतु बीइडीसीपीएल को बिजली की फ्रेंचाइजी मिलने पर यह धरातल पर नहीं उतर सकी. खिलाफतनगर के लोगों की मानें तो कई बार फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों से मिल कर मोहल्ले की स्थिति से अवगत कराया. लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. लोगों ने आरोप लगाया कि फ्रेंचाइजी कंपनी केवल बकाया वसूली पर ध्यान देती है. आधारभूत संरचना को मजबूत करने या फिर इससे जुड़े काम करना नहीं चाहती है.
बांस के सहारे घरों में जलने वाली बिजली रहता लो वोल्टेज. मोहल्ले के लोगों की शिकायत है कि जिसने भी बांस के सहारे तार खींचा है, उसके घर में लो वोल्टेज बिजली मिलती है. मुहल्ले में ऐसे लगभग 100 घर हैं, जो लो वोल्टेज से परेशान हैं. मुहल्ले के लक्की, मुन्ना आदि ने बताया कि लो वोल्टेज बिजली जलाने वालों को बिल भी लग रहा है और बिजली का उपयोग भी सही से नहीं कर पा रहे हैं. पानी का टंकी जहां 10 मिनट में भरना चाहिए, वहां आधा घंटा लगता है. इस वजह से अतिरिक्त बिजली खपत होती है और बिल भरना मजबूरी रहती है.
िखलाफतनगर में बांस के खंभे पर गुजरा िबजली तार.
बोले मोहल्ले के लोग
बांस के सहारे बिजली जलाने वाले सालों भर अव्यवस्था के चलते परेशान रहते हैं. कभी तार टूट कर गिरने से बिजली बंद हो जाती है, तो अक्सर लो वोल्टेज बिजली से तंग-तबाह रहना पड़ता है.
मो मुन्ना
बांस की जगह सीमेंट का पोल लगाने के लिए मुहल्ले के लोगों को हर संभव कोशिश की, मगर फ्रेंचाइजी कंपनी को कोई फर्क नहीं पड़ा.कभी पोल नहीं है, तो आवेदन स्वीकृत नहीं हुआ है.
मो लक्की
बांस के सहारे घरों में जलने वाली बिजली से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी कंपनी को है, मगर जानबूझ कर लोगों के उनके हाल पर छोड़ दिया गया है.
मो छोटू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement