उपलब्धि. चौसा, ढोलबज्जा, कदवा व नवगछिया पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान
Advertisement
दियारा का कुख्यात संजय गिरफ्तार
उपलब्धि. चौसा, ढोलबज्जा, कदवा व नवगछिया पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान दियारा की दो सौ एकड़ जमीन पर संजय सिंह का कब्जा मधेपुरा जिला के चौसा के खोपड़िया का रहने वाला है संजय हत्या, लूट, अपहरण जैसी कई घटनाओं का है नामजद आरोपित नवगछिया : मधेपुरा व नवगछिया के दियारा इलाकों में अपनी पहचान इस […]
दियारा की दो सौ एकड़ जमीन पर संजय सिंह का कब्जा
मधेपुरा जिला के चौसा के खोपड़िया का रहने वाला है संजय
हत्या, लूट, अपहरण जैसी कई घटनाओं का है नामजद आरोपित
नवगछिया : मधेपुरा व नवगछिया के दियारा इलाकों में अपनी पहचान इस कदर बना ली है कि दियारा के करीब दो सौ एकड़ की जमीन पर चौसा के खोपड़िया के कुख्यात संजय सिंह का वर्चस्व है. कुख्यात संजय सिंह को सोमवार को चौसा, ढोलबज्जा, नवगछिया और कदवा थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर नवगछिया के जीरोमाइल से सफेद रंग की स्कारपियो बीआर 11 वी 7692 से गिरफ्तार किया. गाड़ी से अन्य तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की गयी, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. कुख्यात संजय सिंह हाल ही में पकड़ाये संतलाल सिंह का भतीजा है. संतलाल सिंह ने मछली मारने को लेकर गोलीबारी की थी.
वहीं अन्य कई मामलों में वांछित था. संजय सिंह पर चौसा थाने में हत्या, लूट, अपहरण जैसी कई संगीन मामले दर्ज है. संजय सिंह दियारा में दो सौ एकड़ जमीन का मालिक होने के साथ-साथ किसी अन्य के जमीन से रंगदारी स्वरूप अनाज या पैसा नहीं मिला तो वह उसकी फसल घर तक नहीं जाने देता है. जलकर को लेकर भी वह काफी उग्र रहता है. अपने मन से किसी के पोखर में खुद मछली का शिकार कर लिया करता था. जानकारी के अनुसार संजय सिंह सोमवार को नवगछिया जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद छापेमारी टीम गठित कर दो जिले की पुलिस ने संजय की रेकी करते हुए उसे नवगछिया के जीरोमाइल से धर दबोचा. संजय के पास किसी प्रकार का कोई हथियार बरामद नहीं हो सका. पुलिस का मानना है कि संजय अपने हथियार को कहीं ठिकाने लगा कर लौट रहा था. गिरफ्तारी के बाद संजय को नवगछिया टाउन थाना गाड़ी के साथ लाया गया. जहां नवगछिया डीएसपी मुकुल कुमार रंजन , इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर ने गाड़ी की सघन तलाशी ली, मगर कुछ हाथ नहीं लगा. पूछताछ के बाद चौसा थाना प्रभारी सुमन सिंह संजय को अपने साथ चौसा ले गयी. छापेमारी अभियान में कदवा थाना अध्यक्ष केके भारती, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष जेके सिंह, नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु चौसा थाना अध्यक्ष सुमन सिंह रंजन सिंह मौजूद थे.
अपराध की दुनिया का मास्टर माइंड है : चौसा व नवगछिया के आसपास भूमाफिया व कुख्यात संजय सिंह यहीं तक सीमित नहीं है. दियारा क्षेत्र में अपराध को अंजाम देने के लिए संजय सिंह का मास्टर माइंड दिमाग लगाया जाता है. इसके बाद घटना को अंजाम दिया जाता है. कुख्यात अपने मंसूबों को सफल बनाने में एडी चोटी का दम लगाया करता है.
कहते हैं चौसा थाना प्रभारी: मधेपुरा जिले के चौसा थाना प्रभारी सुमन सिंह ने नवगछिया थाना में बताया कि कुख्यात संजय सिंह चौसा थाना में हत्या, लूट जैसे मामलों में फरार चल रहा था. जिसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वह कई मामलों में कदवा थाना का भी आरोपित है.
कहते हैं कदवा थाना प्रभारी: कदवा थाना प्रभारी केके भारती ने बताया कि संजय सिंह की गिरफ्तारी संयुक्त छापेमारी कर किया गया है. वह कदवा थाना का भी वांछित अपराधी है. वह मछली मारने में गोलीबारी की थी. उसे रिमांड पर लिया जायेगा.
कहते हैं डीएसपी: नवगछिया डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि चौसा के संजय सिंह को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. उसे कदवा थाना द्वारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. संजय सिंह पर कदवा थाने में भी मामला दर्ज है. उसके अन्य मामलों की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement