कटाव निरोधी कार्य की निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में
Advertisement
115 करोड़ रुपये से होगा कटाव निरोधी काम
कटाव निरोधी कार्य की निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में गोपालपुर : इस्माइलपुर व बिंद टोली के बीच कटाव निरोधी कार्य और चौरासी धार की खुदाई कराने के लिए निविदा की प्रकिया अंतिम चरण में है. नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा दूसरी बार यहां लगभग 115 करोड़ की राशि से काम कराया जायेगा. कार्यपालक अभियंता […]
गोपालपुर : इस्माइलपुर व बिंद टोली के बीच कटाव निरोधी कार्य और चौरासी धार की खुदाई कराने के लिए निविदा की प्रकिया अंतिम चरण में है. नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा दूसरी बार यहां लगभग 115 करोड़ की राशि से काम कराया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ई वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
उन्होंने बताया कि इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच ध्वस्त हुए सभी स्परों के जीर्णोद्धार, तटबंध का मजबूतीकरण, स्पर सात के सामने सोल कटिंग तथा स्पर छह से सात की डाउनस्ट्रीम तक बोल्डर पिचिंग का काम लगभग 45 करोड़ की राशि से कराया जायेगा. साथ ही इस्माइलपुर-बिंद टोली तटबंध पर गंगा नदी का दबाव कम करने के लिए 70 करोड़ की राशि से चौरासी धार की खुदाई करायी जायेगी. खुदाई कर 11 किलोमीटर लंबी व 50 मीटर चौड़ी धार बनायी जायेगी.
2008-09 में बनाया गया था पायलेट चैनल, नहीं हुआ कारगर
जल संसाधन विभाग द्वारा वर्ष 2008-09 में सैदपुर कै निकट 34 करोड़ रुपये से पायलेट चैनल बनाया गया था, लेकिन यह योजना बहुत कारगर नहीं हुई. इससे सबक लेकर विभाग ने पुणे में पानी व मिट्टी की जांच करायी. इसके लिए विभाग को एक करोड़ 40 लाख रुपये भुगतान करना पड़ा. नदी में बालू जमा होने के कारण नदी की धारा तटबंध की ओर शिफ्ट कर गयी है. यहीं नहीं जलस्तर घटने के समय स्पर सात व स्पर छह के बीच लगभग 50 मीटर तटबंध ध्वस्त हो गया था.
कटाव रोकने के नाम पर खर्च हो चुके हैं 200 करोड़ से अधिक
इस्माइलपुर व बिंद टोली में अबतक लगभग दो सौ करोड़ रुपये से अधिक कटाव रोकने के नाम खर्च किये जा चुके हैं, लेकिन कटाव रुकने के बजाय इसका दायरा बढ़ता ही जा रहा है. वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धरहरा आगमन पर ग्रामीणों ने उनसे कटाव निरोधी कार्यों की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement