25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर जोन के हैं सचिव नये जोन के रूप में उभरा है भागलपुर

भागलपुर : वैसे तो भागलपुर वर्षों से नक्सलियों के लिए मुफीद जगह रहा है, लेकिन हाल के दिनों में नक्सलियों का पकड़ा जाना व परचा-पोस्टर मिलना इस बात का गवाह है कि यह क्षेत्र भी नक्सलियों के सक्रिय जोन में शामिल हो गया है. पहले यह क्षेत्र स्लीपर सेल व साइलेंट जोन के रूप में […]

भागलपुर : वैसे तो भागलपुर वर्षों से नक्सलियों के लिए मुफीद जगह रहा है, लेकिन हाल के दिनों में नक्सलियों का पकड़ा जाना व परचा-पोस्टर मिलना इस बात का गवाह है कि यह क्षेत्र भी नक्सलियों के सक्रिय जोन में शामिल हो गया है. पहले यह क्षेत्र स्लीपर सेल व साइलेंट जोन के रूप में

नये जोन के…
ही काम आता था. प्रह्लाद वर्णवाल के पकड़े जाने का मतलब साफ है कि नक्सलियों के बड़े नेता भी इस क्षेत्र में दिलचस्पी लेने लगे हैं. माओवादियों ने नये सिरे से भागलपुर जोन का बंटवारा हाल ही में किया है. यह बंटवारा उनकी रणनीतिक चाल की कड़ी है. इसके लिए कई बैठकें हुईं और इसमें आसपास के जोन के कमांडर भी शामिल हुए. इसका अंतिम निर्णय हाल ही में शीर्ष नेताओं की टीम ने लिया है. भागलपुर जोन में भागलपुर जिले के 16 प्रखंड, जिनमें से सुलतानगंज, शाहकुंड, पीरपैंती मुख्य रूप से फोकस है, को रखा गया है. इसके साथ ही बांका जिले का आधा हिस्सा मसलन खेसर, शंभुगंज,
रमसलिया मोड़, धोरैया, अमरपुर, बौंसी व रजौन को शामिल किया गया है. इसके साथ ही जमुई के सीमावर्ती क्षेत्र को भी तत्काल इसमें रखा गया है. अभी जो बैठक जमुई के जंगल में चल रही है, उसमें भागलपुर जोन पर भी चर्चा होनी थी. इसके लिए ही प्रह्लाद वर्णवाल जा रहा था कि बीच में ही पकड़ा गया. वैसे प्रह्लाद नाम से कुछ और नक्सली इस क्षेत्र में हैं, इसलिए पुलिस पूरी तहकीकात के साथ गिरफ्तारी की घोषणा करेगी. प्रह्लाद वर्णवाल के बारे में कहा जाता है कि उसने चकाई से अपने सफर की शुरुआत की और जमुई-मुंगेर के रास्ते यहां तक पहुंचा. उसने घर को भी अलविदा कह दिया है. इस संगठन में आने का मकसद जो रहा हो, लेकिन वह जिस समाज का प्रतिनिधित्व करता है, उस समाज से माओवािदयों के संगठन में जाना नक्सलियों के सांगठनिक सफलता ही कही जायेगी. बहरहाल भागलपुर का स्लीपर जोन से बाहर निकलना व्यवस्था पर कई सवाल खड़ा कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें