ट्रक के धक्के से अधेड़ की मौत, एनएच 80 जाम
Advertisement
क्षतिग्रस्त बस, ट्रक व स्कार्पियो.
ट्रक के धक्के से अधेड़ की मौत, एनएच 80 जाम पीरपैंती : एनएच 80 पर बिहार-झारखंड सीमा पर बने चेक पोस्ट के पास तेज गति से ट्रक की चपेट में आकर पथलखान के योगी यादव (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने झारखंड के हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी पर आक्रमण कर उसका […]
पीरपैंती : एनएच 80 पर बिहार-झारखंड सीमा पर बने चेक पोस्ट के पास तेज गति से ट्रक की चपेट में आकर पथलखान के योगी यादव (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने झारखंड के हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी पर आक्रमण कर उसका शीशा तोड़ दिया. लोगों ने एनएच पर शव को रखकर जाम लगा दिया है, जिससे पीरपैंती से मिर्जाचौकी की ओर वाहनों का आगमन आठ बजे रात से पूरी तरह ठप है. घटना की सूचना पाकर पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह झुंपा सहित कई गण्यमान्य लोगों का आक्रोश शांत कराने का प्रयास कर रहे हैं.
अवैध वसूली के कारण हुई दुर्घटना : झारखंड की मिर्जाचौकी की पुलिस द्वारा ट्रक पर गिट्टी लदी गाड़ियों से अवैध वसूली की जाती है. उक्त ट्रक पुलिस के खदेड़ने पर तेजी से जा रहा था अौर घटना हो गयी. आक्रोशित लोगों ने झारखंड पुलिस के बिहार सीमा के काफी भीतर तक घुस कर गाड़ियों से की जाने वाली वसूली का विराेध किया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक की पत्नी सविता देवी और पांच छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोककर बुरा हाल है. मृतक पहाड़ पर ड्राइवरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. घर का वह एक मात्र कमाऊ सदस्य था. सोमवार को मृतक अपना काम खत्म कर घर जा रहा था कि घटना घट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement