भागलपुर: अब तक आप साप्ताहिक हाट से सब्जी, मवेशी या अन्य जरूरत के सामान खरीदते रहे हैं. लेकिन अब भागलपुर में एक अनोखी पहल होने जा रही है. भागलपुर- बौंसी मार्ग पर अवस्थित जगदीशपुर प्रखंड के बैजानी गांव में सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को सिल्क हाट लगेगा. इसमें सिल्क धागा से लेकर तैयार कपड़े व हस्तशिल्प का सामान मिलेगा.
अप्रैल के पहले सप्ताह से हाट लगना शुरू हो जायेगा. हाट स्थल को ग्रामीण हाट की तरह ही विकसित किया जा रहा है. यहां पर फूस का शेड बनेगा. यहां पर बुनकर सहित आम लोग धागा व कपड़े बेच व खरीद सकते हैं. हाट को संचालित करनेवाले हटिया बाजार डाट कॉम के चंदन कुमार ने बताया कि यह एक अलग तरह की पहल है. मुख्य सड़क के किनारे हाट लगेगा.
भागलपुर सिल्क सिटी है इसलिए फोकस सिल्क पर होगा लेकिन यहां हस्तशिल्प का सामान भी मिलेगा. इससे दस्तकार भी लाभान्वित होंगे. लोगों को आकर्षित करने के लिए नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. छुट्टियों में बच्चों के लिए पेटिंग व डिजाइन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इससे बच्चों को सिल्क के बारे में जानकारी मिलेगी.