पीरपैंती : प्रखंड के इंटर स्तरीय लक्ष्मीनारायण उच्च विद्यालय के खेल मैदान में उद्घाटित पीसीसी क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता के पहले मैच में एकचारी की टीम ने तालझारी की टीम को 5 विकेट से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया. तालझारी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 104 रन बनाये. जवाब में उतरी एकचारी टीम ने 14 ओवर में ही पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य को पार कर लिया. विजेता टीम के जिम्मी को 22 रन बनाने व तीन विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया.
निर्णायक की भूमिका में रूपक कुमार, महताब आलम व जफर थे. प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी ने खेल मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए एक लाख रुपये खर्च करने की घोषणा की. मौके पर अंचल पुलिस निरीक्षक कुणाल आनंद चक्रवर्ती, जिप सदस्य प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव, पूर्व मुखिया अरविंद साह, बुलबुल सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष रहुप खान, मनोज खेतान, उप मुखिया दुलार, प्रमोद खेतान, गुंजन कुमार आदि उपस्थित थे.