21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम का निर्देश टालना पांच इंजीनियरों को पड़ा महंगा

भागलपुर : ओपीआरएमसी के तहत सड़क मरम्मत में लापरवाही बरतने वाले दो सहायक अभियंता सहित तीन कनीय अभियंता को निलंबित किया गया है. त्रिमुहान से एकचारी-महगामा व घोघा से सन्हौला सड़क की मरम्मत में लापरवाही बरतने पर पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शिव शंकर प्रसाद व अमित कुमार वकनीय अभियंता शशि रंजन, राघव कुमार […]

भागलपुर : ओपीआरएमसी के तहत सड़क मरम्मत में लापरवाही बरतने वाले दो सहायक अभियंता सहित तीन कनीय अभियंता को निलंबित किया गया है. त्रिमुहान से एकचारी-महगामा व घोघा से सन्हौला सड़क की मरम्मत में लापरवाही बरतने पर पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता शिव शंकर प्रसाद व अमित कुमार वकनीय अभियंता शशि रंजन, राघव कुमार व राजकमल को भी निलंबित किया गया है. निलंबन की कार्रवाई सरकार के उपसचिव (निगरानी), पथ निर्माण विभाग, पटना स्तर से हुई है.

ओपीआरएमसी के तहत सड़क की मरम्मत का काम होना था. मुख्यमंत्री ने भी 25 अक्तूबर को भागलपुर भ्रमण के दौरान सड़क की मरम्मत कराने के संबंध में निर्देश दिया था. इसके बावजूद सड़क की मरम्मत में लापरवाही बरती गयी. सड़क मरम्मत की जांच उड़नदस्ता प्रमंडल द्वारा की गयी. जांच में लापरवाही उजागर हुई. लापरवाही बरतने के आरोप में सहायक अभियंता शिव शंकर प्रसाद व अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अभियंता प्रमुख का पटना कार्यालय होगा.

कई बार मिले निर्देश, फिर भी नहीं कराया मरम्मत
ओपीआरएमसी के तहत व रखरखाव मद से यथाशीघ्र पथ की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया. इसके बाद 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री भागलपुर दौरे पर आये थे. इस दौरान सड़क की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की गयी. मुख्यमंत्री के दौरे के आलोक में सड़क की मरम्मत कराने का पुन: निर्देश दिया गया. मरम्मत का काम नहीं कराने पर उड़नदस्ता प्रमंडल द्वारा दोनों सड़क की जांच की गयी. जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट हुआ कि सीएमबीडी के प्रावधानों के तहत पथ का मरम्मत नहीं कराया गया है. अभियंताओं ने कर्तव्यों का निर्वहन न कर घोर लापरवाही बरती गयी है. इसके चलते दोनों अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया. साथ ही दोनों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू कराने के लिए अलग से आरोप पत्र निर्गत किया जा रहा है.
23.37 करोड़ से दर्जन भर सड़क के पैकेज में शामिल है दोनों सड़क
ओपीआरएमसी योजना से दर्जन भर सड़क का मरम्मत होना है, जिसमें त्रिमुहान-एकचारी-महगांवा एवं घोघा-सन्हौला सड़क शामिल है. सड़क मरम्मत पर 23.37 करोड़ खर्च हो रहा है.
ओपीआरएमसी योजना के तहत सड़क मरम्मत में लापरवाही के मामले में दो सहायक अभियंता सहित तीन कनीय अभियंता को निलंबित किया गया है.
रामावतार साह, अधीक्षण अभियंता, पथ निर्माण विभाग कार्य अंचल, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें