एसएसपी मनोज कुमार ने मंगलवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सुलतानगंज में वाहन चेकिंग के दौरान दोनों अपराधियों के पकड़े जाने की जानकारी दी. दोनों अपराधियाें के पास से एक रिवॉल्वर, एक देसी कट्टा और तीन गोली बरामद की गयी है. जिस स्प्लेंडर बाइक से वे भागने की कोशिश कर रहे थे उस बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. एसएसपी मनोज कुमार ने सुलतानगंज थाना के एएसआइ अरुण कुमार सिंह को पुरस्कृत करने की बात कही. एसएसपी द्वारा बनायी गयी टीम लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर और सुलतानगंज इंस्पेक्टर संजय सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग की गयी.
Advertisement
ट्रेन में फायरिंग कर भाग रहा था,पकड़ाया
भागलपुर : मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के मंगलवार को नाथनगर से रवाना होते ही ट्रेन की खिड़की में पिस्तौल से फायरिंग की गयी. फायरिंग करनेवाले दो अपराधी सुलतानगंज में उतर कर बाइक से भागने की कोशिश कर रहे थे. वाहन चेकिंग के दौरान सुल्तानगंज पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों […]
भागलपुर : मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के मंगलवार को नाथनगर से रवाना होते ही ट्रेन की खिड़की में पिस्तौल से फायरिंग की गयी. फायरिंग करनेवाले दो अपराधी सुलतानगंज में उतर कर बाइक से भागने की कोशिश कर रहे थे. वाहन चेकिंग के दौरान सुल्तानगंज पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों अपराधी सुलतानगंज के हैं. पकड़ा गया अपराधी संतोष मंडल सुलतानगंज के दुधैला का रहनेवाला है. दूसरा अपराधी विकास साह सुलतानगंज के कालीस्थान मुंशी पट्टी का रहनेवाला है.
दोनों जा चुके हैं जेल. रिवॉल्वर, पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार हुए सुलतानगंज के दोनों अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं. ये दोनों सुलतानगंज थाना कांड संख्या 236/15, दिनांक 17 नवंबर 2015 में आर्म्स एक्ट और सुलतानगंज थाना कांड संख्या 171/13, दिनांक 21 सितंबर 2013 में हत्या के आरोप में जेल जा चुके हैं.
ट्रेन में बैठे पैसेंजर सहम गये, अकबरनगर में पूरी बॉगी खाली
इंटरसिटी एक्सप्रेस में बैठे यात्री ने बताया कि दोनों अपराधी इंजन से तीसरी बॉगी में सवार थे. नाथनगर से ट्रेन के चलते ही जब अपराधी ने खिड़की से फायरिंग की तो उस बॉगी में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गयी. सभी सहम गये पर डर की वजह से कोई कुछ बोल पाने की हिम्मत नहीं दिखा पाया. डरे सहमे लोग अकबरनगर स्टेशन आते ही उस बॉगी से उतर गये. दोनों अपराधी ट्रेन में कहां सवार हुए थे यह पता नहीं चल पाया है. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे जिसे पुलिस ने विफल कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement