भागलपुर: शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा में बंद पांच हार्डकोर माओवादियों की कोर्ट में पेशी के दौरान हमला हो सकता है. नक्सली संगठन कैदी वाहन पर हमला कर पेशी के लिए जानेवाले माओवादियों को पुलिस हिरासत से छुड़ा सकते हैं. इस आशंका को देखते हुए कारा के अधीक्षक ने एसएसपी को पत्र लिख कर पेशी के दौरान विशेष सुरक्षा की मांग की है.
20 से 24 फरवरी के बीच भागलपुर के व्यवहार न्यायालय में पांच माओवादियों की पेशी होनी है. 20 फरवरी को एक साथ तीन माओवादियों की पेशी होगी. इसमें बिहार-झारखंड का चर्चित माओवादी अघोर सिंह है, जो जमुई कांड का आरोपी है. अधीक्षक ने कहा है कि माओवादियों की पेशी के लिए विशेष वाहन (बख्तर बंद) व विशेष सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया जाये.
एसएसपी राजेश कुमार ने दिया था निगरानी का निर्देश
शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा में बंद माओवादियों पर एसएसपी ने विशेष निगरानी रखने का निर्देश कारा प्रशासन को दिया है. इस कड़ी में काराधीक्षक ने पेशी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल व वाहन की मांग एसएसपी से की है. ऐसे भी भागलपुर के दोनों जेल नक्सलियों की हिट लिस्ट में हैं. हाल के दिनों में डीआइजी ने सिटी डीएसपी को भेज कर जेलों की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने का निर्देश दिया था.