21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों की नहीं लगेगी कतार

सुविधा. टोकन वेंडिंग मशीन से छात्र को मिलेंगे टोकन नंबर भागलपुर : जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर ऋण के लिए आवेदन करने आये छात्रों को हो रही परेशानी जल्द दूर होने वाली है. अब छात्रों को कतार में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही जिला निबंधन व परामर्श केंद्र […]

सुविधा. टोकन वेंडिंग मशीन से छात्र को मिलेंगे टोकन नंबर

भागलपुर : जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर ऋण के लिए आवेदन करने आये छात्रों को हो रही परेशानी जल्द दूर होने वाली है. अब छात्रों को कतार में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर टोकन वेंडिंग मशीन लगेगी. इससे छात्र अपना टोकन नंबर प्राप्त कर सकेंगे. इसके बाद उन
छात्रों को निबंधन केंद्र में कॉल कर बुलाया जायेगा.
योजना व विकास विभाग के उप निर्देशक ने डीएम को पत्र लिख कर जल्द ही टोकन वेंडिंग मशीन लगाने के लिए कहा है. जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर छात्रों को दिये जाने वाले शिक्षा ऋण के लिए आवेदन व शिक्षा से जुड़े कागजात की जांच की जाती है. दर्जनों छात्र प्रति दिन परामर्श केंद्र पहुंचते हैं. कतार में खड़ा होकर मूल प्रमाण पत्र की जांच कराने के लिए उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है. दूर-दराज से आने वाले छात्रों को काफी असुविधा होती है. सरकार ने छात्रों की समस्या को देख यह निर्णय लिया है कि जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के नजदीक टोकन वेंडिंग मशीन लगायी जाये. छात्रों को टोकन नंबर लेने में आसानी होगी. परामर्श केंद्र पर मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना व कुशल युवा कार्यक्रम के लिए छात्रों के द्वारा आवेदन किया जाता है.
जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर लगेगी टोकन वेंडिंग मशीन
योजना व विकास विभाग के उप निर्देशक ने डीएम को लिखा पत्र
परामर्श केंद्र पर सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
जिला निबंधन व परामर्श केंद्र पर आंतरिक व बाहरी स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. योजन व विकास विभाग के उप निदेशक डॉ इंद्रजीत चौरसिया ने पत्र लिख कर जिलाधिकारी से जल्द सुरक्षा की व्यवस्था करने के लिए कहा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि परामर्श केंद्र पर गार्ड रूम की व्यवस्था की जाये. जहां प्रतिनियुक्त गृह रक्षावाहिनी बल गार्ड रूम में रहेंगे. केंद्र के आंतरिक व बाहरी स्तर पर सुरक्षा प्रदान करेंगे. सुरक्षा में तैनात जवान परामर्श केंद्र के अंदर नहीं जायेंगे. तमाम चीजों की रिपोर्ट उप निर्देशक ने जिलाधिकारी से जल्द मांगी है.
छात्रों को मिलेगा स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ
विकसित बिहार के सात निश्चय आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना के तहत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत छात्रों को भत्ता मिलेंगे. इसे लेकर योजना व विकास विभाग के उप निर्देशक ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. जिले के कम से कम 100 बेरोजगार छात्रों का शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र व नाम और पता का भौतिक सत्यापन कराने के बाद अविलंब मुख्यालय मांगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें