स्कूल में कुव्यवस्था का लगाया आरोप
Advertisement
प्रावि उर्दू गौरा में ताला जड़ा, एचएम का पुतला फूंका
स्कूल में कुव्यवस्था का लगाया आरोप शाहकुंड : वासुदेवपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय उर्दू गौरा में कुव्यवस्था और प्रभारी प्रधानाध्यापक आफताब आलम पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने रविवार को स्कूल में ताला जड़ दिया. स्कूल के गेट पर प्रधानाध्यापक का पुतला फूंक कर उनके विरोध में जमकर नारेबाजी की. […]
शाहकुंड : वासुदेवपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय उर्दू गौरा में कुव्यवस्था और प्रभारी प्रधानाध्यापक आफताब आलम पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने रविवार को स्कूल में ताला जड़ दिया. स्कूल के गेट पर प्रधानाध्यापक का पुतला फूंक कर उनके विरोध में जमकर नारेबाजी की.
कहते हैं ग्रामीण : ग्रामीण मो इम्तियाज, मो जफर, शाहनवाज, शोहराव, इस्तियाक, तसलीम, इलियास, एजाज, जावेद ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रभारी माह में पांच दिन भी स्कूल नहीं आते है, लेकिन रजिस्टर पर उपस्थिति बना लेते हैं. स्कूल में कैसी पढ़ाई हो रही है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां के पांचवीं कक्षा के बच्चे पहाड़ा भी नहीं जानते है. प्रभारी से स्कूल के आय-व्यय की जानकारी मांगी जाती है, तो टाल-मटोल करते हैं. नियमित तौर पर एमडीएम नहीं बनाया जाता है. सचिव का चयन तीन वर्ष से नहीं हुआ है. प्रभारी प्रधानाध्यापक 26 वर्षों से विद्यालय में जमे हैं. छात्र-छात्राओं को पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक प्रभारी का स्थानांतरण नहीं होगा स्कूल में तालाबंदी जारी रहेगी. ग्रामीणों ने स्कूल में व्याप्त कुव्यवस्था की शिकायत जिप अध्यक्ष से की है.
विरोध प्रदर्शन करते लोग. फोटो। प्रभात खबर
कहते हैं बीइओ
बीइओ उमेश सिंह ने बताया कि तालाबंदी की सूचना मिलने पर उन्होंने प्रभारी से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. इसकी लिखित शिकायत डीइओ से की जायेगी.
कहते हैं डीइओ
डीइओ फूलबाबू चौधरी ने बताया कि विद्यालय में गड़बड़ी की सूचना मिली है. आवेदन मिलते ही प्रधानाध्यापक को हटाया जायेगा. रिपोर्ट में गड़बड़ी सामने आने पर कार्रवाई भी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement