भागलपुर: प्रोन्नति की मांग को लेकर गुरुवार को भुस्टा का प्रतिनिधिमंडल तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनके वर्मा व प्रतिकुलपति डॉ एनके सिन्हा से मिला.
वार्ता के बाद भुस्टा महासचिव डॉ शंभु प्रसाद सिंह ने बताया कि वीसी ने कहा है कि प्रोन्नति से वंचित शिक्षकों की फाइनल सूची तैयार कर ली गयी है. शीघ्र ही स्क्रीनिंग करायी जायेगी. इसके बाद सेलेक्शन कमेटी की बैठक बुलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि अप्रैल से जुलाई 2010 की बकाया राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया.
इस अवधि की राशि की दावा विवरणी केवल चार कॉलेजों से ही प्राप्त हुई थी. शेष 25 कॉलेजों व पीजी विभागों को शीघ्र दावा विवरणी देने का आग्रह किया. उच्च न्यायालय के आदेश के मुताबिक सीनियर रीडर का बकाया राशि देने की मांग की गयी. इसके अतिरिक्त विभिन्न बकाया, पेंशन का भुगतान व पेंशनर की फाइल निबटाने का अनुरोध किया. इस मौके पर कोषाध्यक्ष डॉ रंजन सिन्हा, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ डीएन राय, डॉ रियाज अहमद अंसारी, डॉ अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ विजेंद्र कुमार, डॉ विद्या रानी, डॉ माला सिंन्हा, डॉ एसजेड खानम आदि मौजूद थे.