भागलपुर: युवा जदयू के जिला अध्यक्ष ब्रज किशोर के मनोनयन को लेकर उठा बवाल अभी चरम पर ही है कि युवा कार्यकर्ताओं ने नौ जून को होने वाले युवा सम्मेलन के लिए संयोजक के रूप में संजय साह को नियुक्त करने पर सवाल उठा दिया है. युवा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनकी उम्र भी 50 के पार है. युवा कार्यकर्ताओं ने पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप झा के निवास पर बैठक कर इस संबंध में मुख्यमंत्री को एक स्मार पत्र भेजा.
मुख्यमंत्री के नाम दिये स्मार पत्र में युवा कार्यकर्ताओं ने बताया है कि युवा जदयू के जिला अध्यक्ष का नाता युवा जदयू से कभी नहीं रहा और न ही वह पार्टी के सक्रिय सदस्य ही रहे हैं. युवा जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि श्री सिंह जदयू के जिला अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव के अति करीबी हैं एवं स्वयं राजद से हाल ही में जदयू में शामिल हुए हैं, जबकि जिला युवा जदयू के पूर्व कमेटी में कई ऐसे कार्यकर्ता हैं जो समता पार्टी के समय से संगठन से लगातार जुड़े हुए हैं.
नव मनोनीत जिला अध्यक्ष श्री सिंह कभी भी पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल नहीं रहे हैं. बावजूद इसके पुराने युवा कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर उनका मनोनयन कर दिया गया. साथ ही इस मनोनयन में तमाम कायदे-कानून को भी ताक पर रख दिया गया है.
कार्यकर्ताओं द्वारा आपत्ति दर्ज कराने पर प्रदेश युवा अध्यक्ष द्वारा उन्हें बदलने की घोषणा की गयी थी, लेकिन बाद में वह मुकर गये. इससे युवा सम्मेलन की तैयारी भी बाधित हो रही है और संगठन में भी बिखराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. युवा कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है. बैठक में पूर्व उपाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, संदीप कुमार, शत्रुघ्न कुमार, आशुतोष कुमार, नितेष कुमार ‘मानस’, राहुल, शशिकमल चौधरी, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.