मंदिर की दो दानपेटी भी गायब, बड़ी दानपेटी मंदिर से कुछ दूरी पर टूटी हुई मिली
Advertisement
योगीवीर पहाड़ी पर मां अठारहभुजी के गहने चोरी
मंदिर की दो दानपेटी भी गायब, बड़ी दानपेटी मंदिर से कुछ दूरी पर टूटी हुई मिली पीरपैंती : ऐतिहासिक योगीवीर पहाड़ी के दुर्गा मंदिर में मां अठारहभुजी की प्रतिमा के गहने व मंदिर में रखी दो दान पेटी बुधवार की रात चोरी हो गयी.मां अठारहभुजी की सोने की नथिया व मथटीका और चांदी के पायल […]
पीरपैंती : ऐतिहासिक योगीवीर पहाड़ी के दुर्गा मंदिर में मां अठारहभुजी की प्रतिमा के गहने व मंदिर में रखी दो दान पेटी बुधवार की रात चोरी हो गयी.मां अठारहभुजी की सोने की नथिया व मथटीका और चांदी के पायल की चोरी हुई है.
हर रोज की तरह गुरुवार की सुबह भी डॉ महेश्वरी जायसवाल मंदिर में पूजा करने गये थे. उनकी नजर मां के चरणों पर पड़ी, तो पायल गायब थे. उन्होंने मोबाइल से पहाड़ी के महंत माई जी महाराज को इसकी सूचना दी. महंत जी धर्म संसद में भाग लेने दो दिन पूर्व गोरखपुर गये हैं. उन्होंने मंदिर के भक्तों को पूरी जानकारी लेने को कहा. मंदिर समिति के अध्यक्ष जग्गु चेनानी, पंसस मंटू रजक सहित अनेक भक्तों ने मंदिर पहुंच कर चोरी गये सामान की जानकारी ली. इस बीच सूचना मिलने पर मंदिर से करीब 200 कदम पर स्थित ईशीपुर थाना के प्रभारी हेमंत कुमार, अनि पीके राय, सअनि मंटू सिंह आदि पहुंचे और छानबीन की.
खोजबीन में पुलिस व भक्तों को बड़ी दानपेटी मंदिर से कुछ दूरी पर पूरब की ओर पड़ी मिली. उसका ताला टूटा हुआ था, लेकिन छोटी दानपेटी का कहीं पता नहीं चला. हर रोज यहां आने वाले भक्त मंटू रजक ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह दानपेटी को सदस्यों के बीच खोला जाता था, तो उसमें पांच से 10 हजार रुपये निकलते थे. घटना की सूचना पर पहाड़ी के महंत गोरखपुर से ट्रेन से प्रस्थान कर चुके हैं. देर रात उनके पीरपैंती पहुंचने की संभावना है. आसपास के भक्तों में चोरी की इस घटना से रोष है.
कहते हैं महंत : पहाड़ी के महंत माई जी महाराज ने कहा कि एक लाख से अधिक की चोरी हुई है. मैं धर्म संसद में भाग लेने गोरखपुर गया था. शुक्रवार को वापस लौटने पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement