नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर अवध असाम एक्सप्रेस व नार्थइस्ट एक्सप्रेस दोनों ट्रेन 17 तारीख से ही रद्द हैं और कई ट्रेनें लेट चल रही है. 12423 राजधानी एक्सप्रेस का नवगछिया पहुंचने का समय 17:13 है. यह ट्रेन से दो घंटे लेट चल रही थी. 28182 टाटालिंक एक्सप्रेस का नवगछिया पहुंचने का समय 16:02 है.
यह ट्रेन चार घंटे लेट चल रही थी. 12424 सीमांचल एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 04:02 है. यह ट्रेन अपने नियत समय से 12 घंटे लेट चल रही थी. 15631 बीकानेर एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 09:24 है. यह ट्रेन अपने नियत समय नौ घंटे लेट चल रही थी.