अपराध. लुटेरों के लिए सेफ जोन बन गया पंप के आसपास का इलाका
Advertisement
पेट्रोल पंप को तीसरी बार बनाया निशाना
अपराध. लुटेरों के लिए सेफ जोन बन गया पंप के आसपास का इलाका शहर से सटे एनएच 80 के किनारे भैना पुल व त्रिमुहान के समीप शारदा एंड संस पेट्रोल पंप और उसके कर्मियों को अपराधियों ने तीसरी बार निशाना बनाया है. कहलगांव : जुलाई 2011 में भी इस पेट्रोल पंप के स्टाफ से अपराधियों […]
शहर से सटे एनएच 80 के किनारे भैना पुल व त्रिमुहान के समीप शारदा एंड संस पेट्रोल पंप और उसके कर्मियों को अपराधियों ने तीसरी बार निशाना बनाया है.
कहलगांव : जुलाई 2011 में भी इस पेट्रोल पंप के स्टाफ से अपराधियों ने दिनदहाड़े पांच लाख 15 हजार रुपये और मार्च 2014 में तीन लाख 38 हजार रुपये शहर के पास ही एनएच 80 स्थित कोआ नाला-गैमन इंडिया के बीच लूट लिये थे. पंप के स्टाफ पेट्रोल पंप की राशि बैंक जमा करने दोपहर तीन बजे के आसपास जा रहे थे. पूर्व से ही घात लगाये चार सशस्त्र लुटेरों ने एनएच जैसे व्ययस्तम रास्ते पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. दोनों लूट की घटना की प्राथमिकी कहलगांव थाना में दर्ज है. त्रिमुहान स्थित घटना स्थल के आस-पास दर्जनों गिट्टी डिपो हैं, जहां शाम में भुगतान होता है.
इसलिए लुटेरों की नजर यहां रहती है. लूट की घटना के बाद लुटेरे आसानी से समीप के रेल पटरी पार अथवा गंगा पार भाग खड़े होते हैं. पंप हाउस के इर्द-गिर्द इसी वर्ष जून में भी शाम को ही आधा दर्जन सशस्त्र लुटेरों ने तीन गिट्टी डिपो पर हमला बोलते हुए लूटपाट की थी और लगभग डेढ़ लाख रुपये सहित अन्य सामान लूट लिये थे. शोर मचाने के बाद अन्य गिट्टी डिपो के कार्यालय में लुटेरे लूट की घटना को अंजाम नहीं दे पाये थे. उस घटना से 15 दिन पूर्व ही उक्त घटना स्थल के समीप ही पीर बाबा स्थान के सामने शाम के वक्त ही आमापुर गांव के गिट्टी कारोबारी अजय मंडल के मुंशी संतोष सिंह को गोली मारकर सशस्त्र लुटेरों ने उससे 36 हजार रुपये लूट लिये थे. मुंशी के चेहरे में लुटेरों ने गोली मारी थी. गोली दोनों गाल के आर-पार हो गयी थी. इधर इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पेट्रोल पंप के कर्मी भी डरे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement