अनुमंडल प्रशासन, ट्रक ऑनर एसोसिएशन के बीच हुई वार्ता में एनएच पर लागू की गयी थी नो इंट्री
Advertisement
पहले ही दिन तोड़ी नो इंट्री, दर्जन भर ट्रक-हाइवा जब्त
अनुमंडल प्रशासन, ट्रक ऑनर एसोसिएशन के बीच हुई वार्ता में एनएच पर लागू की गयी थी नो इंट्री कहलगांव : कहलगांव में एनएच 80 पर गुरुवार को नो इंट्री तोड़ कर घुसे दर्जन भर ओवरलोड ट्रक व हाइवा को कहलगांव पुलिस ने जब्त किया. जब्ती के बाद कई ट्रकों के चालक गाड़ी एनएच पर ही […]
कहलगांव : कहलगांव में एनएच 80 पर गुरुवार को नो इंट्री तोड़ कर घुसे दर्जन भर ओवरलोड ट्रक व हाइवा को कहलगांव पुलिस ने जब्त किया. जब्ती के बाद कई ट्रकों के चालक गाड़ी एनएच पर ही छोड़ कर फरार हो गये. इस कारण वनवे पर शाम से ही जाम की स्थिति बन गयी. भागलपुर की ओर जाने वाले गिट्टी लदे वाहनों की कतार कहलगांव से पीरपैंती-मिर्जाचौंकी तक लग गयी.
स्थानीय प्रशासन, कहलगांव अनुमंडल ट्रक ऑनर एसोसिएशन और ट्रक मालिकों के बीच मंगलवार को हुई वार्ता के बाद नो इंट्री लागू की गयी थी. साथ ही ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध भी लगाने की बात कही गयी थी. इसके बावजूद ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही एनएच 80 पर धड़ल्ले से शुरू हो गयी.
पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त वाहनों को रखने के लिए जगह की तलाश करने की बात भी तय की गयी थी. लेकिन पहले दिन यह संभव नहीं हो पाया. दोपहर में जब्त कुछ ट्रकों को शहर के शारदा पाठशाला के खेल मैदान में रखा गया.
जांच के लिए खड़े वाहनों के कारण जाम लग गया.
अंडरलोडिंग के लिए जारी होगा स्टीकर
नवनिर्मित एनएच 80 को सुरक्षित रखने के लिए कहलगांव अनुमंडल ट्रक ऑनर एसोसिएशन अंडरलोड स्टीकर जारी करेगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन चौधरी ने बताया कि पूर्व में भी स्टीकर जारी किया गया था, जिसपर अमल नहीं हो पाया था. फिलहाल अंडरलोड वाहनों को स्टीकर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
स्टीकर को एनएच 80 पर चलने वाले हर गिट्टी लदे ट्रक-हाइवा को आगे के शीशे में चिपकाना होगा. यह स्टीकर अंडरलोड का प्रमाण होगा. स्टीकर लगे वाहनों को अगर स्थानीय पुलिस ओवरलोड के दायरे में लाकर जब्त करता है, तो एसोसिएशन वाहन मालिक के पक्ष में रहेगा. लेकिन, जांच में दोषी पाये जाने वाले ओवरलोड (अंडरलोड के स्टीकर के साथ ) वाहनों पर जुर्माना लगाने और अन्य कार्रवाई के लिए एसोसिएशन पुलिस प्रशासन की मदद करेगा.
दिव्यांगोंवाली स्कूटी से 30 बोतल विदेशी शराब बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement