23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाली में रोटी और भात के लिए तरस रहे लोग

बाजार में खाद्यान्न के भाव गिरने के बाद भी खुदरा कारोबारी ग्राहकों को नहीं दे रहे लाभ भागलपुर : नयी फसल आने के बाद भी लोगों का इसका लाभ नहीं मिल रहा है. थोक बाजार में चावल व दाल में गिरावट होने के बाद भी खुदरा दुकानों में उल्टे इनके भाव चढ़ गये हैं. नोटबंदी […]

बाजार में खाद्यान्न के भाव गिरने के बाद भी खुदरा कारोबारी ग्राहकों को नहीं दे रहे लाभ

भागलपुर : नयी फसल आने के बाद भी लोगों का इसका लाभ नहीं मिल रहा है. थोक बाजार में चावल व दाल में गिरावट होने के बाद भी खुदरा दुकानों में उल्टे इनके भाव चढ़ गये हैं. नोटबंदी व जमाखोरों से गेहूं व आटा का भाव बढ़ गये हैं. इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे में लोगों को थाली में रोटी व भात दोनों के लिए तरसना पड़ रहा है.
गल्ला बाजार के थोक कारोबारियों के अनुसार चना के भाव में गिरावट हो रही है. चूंकि अस्ट्रेलिया से नया चना भारत आयात किया है. जो चना 110 रुपये किलो थे, वहीं अब 105 रुपये किलो हो गये, वहीं चना दाल 130 से घटकर 120 हो गये. चना की स्थानीय फसल आने के बाद जनवरी में और कीमत घटेगी. उन्होंने बताया कि थोक में भाव घटने के बाद भी खुदरा कारोबारी अधिक से अधिक मुनाफा कमाने के लिए भाव कम नहीं करते. अरहर दाल के भाव जो पहले 110 रुपये किलो थे,
वही अब 95 रुपये किलो हो गये हैं, जबकि खुदरा किराना दुकानदार खुदरा में पुराना दर ही ले रहे हैं. किराना दुकानदार ओमप्रकाश कानोडिया ने बताया कि आटा व चावल के भाव में बढ़ोतरी हुई है. चावल के भाव कुछ दिन में घटने की संभावना है, लेकिन आटा के भाव में गिरावट के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. हाल के दिनों में रिफाइन व सरसों तेल के भाव भी चढ़ गये हैं.
खाद्यान्न 15 दिन पहले वर्तमान भाव
आटा 24 रुपये किलो 28-30 रुपये किलो
आटा आशीर्वाद 160 रु/पांच किलो 170 रुपये
आटा- बाबा रामदेव 150 रु/पांच किलो 170 रुपये
रिफाइन 80 रुपये लीटर 90 रुपये लीटर
सरसों तेल 100 रुपये लीटर 110 रुपये लीटर
सोनम चावल पुराना 33-34 रुपये किलो 36-39 रुपये किलो
संभा चावल 30 रुपये किलो 35 रुपये किलो
स्वर्णा चावल 24 रुपये किलो 26 रुपये किलो
सोनम चावल नया ——– 30-32 रुपये किलो
स्वर्णा चावल नया ——— 20-22 रुपये किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें