25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सन्हौला के यूको बैंक में हंगामा, रोड जाम

पैसे की जमा व निकासी नहीं होने पर आक्रोशित हुए ग्राहक सन्हौला : नोटबंदी के एक माह बाद भी सन्हौला में बैंक की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. यूको बैंक की शाखा में कई दिनों से लाइन में लगने के बाद भी जमा-निकासी नहीं कर पाने से परेशान ग्राहकों का बुधवार को गुस्सा फूट […]

पैसे की जमा व निकासी नहीं होने पर आक्रोशित हुए ग्राहक

सन्हौला : नोटबंदी के एक माह बाद भी सन्हौला में बैंक की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है. यूको बैंक की शाखा में कई दिनों से लाइन में लगने के बाद भी जमा-निकासी नहीं कर पाने से परेशान ग्राहकों का बुधवार को गुस्सा फूट पड़ा. दिन के 11 बजे ग्राहकों ने बैंक में जमकर हंगामा किया. इसके बाद मुख्य मार्ग जाम कर दिया.
यूको बैंक की सन्हौला शाखा में हर रोज ग्राहकों से पासबुक जमा लिया जा रहा था और ग्राहक लाइन में खड़े होकर अपनी बार का इंतजार करते थे. बुधवार को भी ग्राहक लाइन में लगे थे. 11 बजे अचानक बैंक के बाहर नोटिस लटका दिया गया कि बैंक से जमा-निकासी नहीं होगी. यह देखते ही तीन-चार दिनों से बिना पैसे निकासी के निराश लौट रहे लोग आक्रोशित हो गये और बैंक के वाहर हंगामा करने लगे. करीब आधा घंटा बाद करीब 11:30 बजे लोग सड़क पर उतर आये और सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
ग्राहकों का आरोप : लोगों का आरोप था कि बैंक में पैसे रहने के बाद भी निकासी नहीं हो रही है. रात में साहूकारों से कमीशन लेकर लेन देन किया जाता है. शाखा प्रबंधक ग्राहकों से अच्छा व्यवहार नहीं करते. बैंक में ग्राहक को कोई सुविधा नहीं दी जाती है. बैंक का एटीएम् पिछले कई माह से ख़राब है. शाखा प्रबंधक मेन ब्रांच से पैसे नहीं मिलने की बात करते हैं.
प्रत्येक दिन बैंक को 25 लाख रुपये मिलते हैं, लेकिन आम ग्राहकों को पैसे नहीं मिलते. बिचौलिये के माध्यम से कमीशन लेकर पैसे बांटे जा रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और लोगों को निकासी का आश्वासन दिया. इसके बाद करीब तीन बजे जाम हटा और परिचालन शुरू हुआ. इसके बाद बैंक में जमा-निकासी का भी काम शुरू किया गया. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल ने कहा कि बैंक के सारे काम बिचौलियाें के माध्यम से हो रहे हैं. इसकी शिकायत जोनल मैनेजर और जिला प्राभरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लालन सिंह से बैठक में की जायेगी.
कहते हैं शाखा प्रबंधक : यूको बैंक के प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से मैं अवकाश पर था. ग्राहकों के आरोप निराधार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें