18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान पर फेंका बम, कॉल कर दी धमकी

अपराध. पलटू साह का आतंक जारी, मुंदीचक में दिया वारदात को अंजाम सोमवार को दोपहर में अपराधी ने दुकानदार के मोबाइल पर कॉल कर रात में तैयार रहने को कहा था तीन महीने पहले दुकानदार ने शंकर साह और उसके बेटों के खिलाफ थाने में सनहा दर्ज कराया था पलटू गिरोह ने ही 26 अक्तूबर […]

अपराध. पलटू साह का आतंक जारी, मुंदीचक में दिया वारदात को अंजाम

सोमवार को दोपहर में अपराधी ने दुकानदार के मोबाइल पर कॉल कर रात में तैयार रहने को कहा था
तीन महीने पहले दुकानदार ने शंकर साह और उसके बेटों के खिलाफ थाने में सनहा दर्ज कराया था
पलटू गिरोह ने ही 26 अक्तूबर को इशाकचक पुरानी बिजली ऑफिस के पास बाइक सवार पर फायरिंग की थी
इस साल जनवरी में भी पलटू गिरोह ने मुंदीचक में ही व्यवसायी के घर में घुस कर मारपीट और फायरिंग की थी
बेखौफ अपराधियों का शहर में तांडव जारी है. सोमवार देर रात पलटू साह ने मुंदीचक में एक दुकान के शटर पर बम मार कर दहशत फैला दी.
भागलपुर : तिलकामांझी मुंदीचक एनसी चटर्जी रोड स्थित स्टेशनरी की दुकान जी स्टोर पर सोमवार की रात 11:10 बजे अपराधियों ने बम से हमला कर दिया. बुलेट से आये दो अपराधियों ने दुकान पर बम फेंका और वहां से भाग निकले. बम इतना जोरदार था कि शटर अंदर की तरफ धंस गया और अंदर का काउंटर पूरी तरह से टूट गया.
दुकान मालिक मुन्ना का घर भी वहीं पर है. अपराधियों को भागते हुए मुन्ना के भाई ने देख लिया. घटना को अंजाम देने वाला पलटू साह था. तिलकामांझी थाना को घटना की सूचना दी गयी. पुलिस उस समय घटनास्थल पर पहुंची पर अपराधियों का पता नहीं चल सका. पलटू ने गणेश के मोबाइल पर सोमवार को धमकी भी दी थी. तिलकामांझी थाना में मामला दर्ज कराया गया है जिसमें पलटू साह को नामजद किया गया है.
मुन्ना के भाई को दी थी धमकी: दुकान मालिक मुन्ना ने बताया कि सोमवार को दोपहर 1:59 बजे उसके भाई गणेश के नंबर पर कॉल आया. कॉल करने वाले ने कहा कि वह पलटु साह बोल रहा है. उसने मुन्ना के भाई को धमकी देते हुए कहा कि वह रात में तैयार रहे. उसने गणेश को मारने की बात कही. मुन्ना के परिवार वालों ने उस धमकी को हल्के में लिया जिसके बाद सोमवार की रात पलटू ने घटना को अंजाम दिया.
दो महीने पहले भी धमकी दी थी,
डीएसपी से की थी शिकायत : मुन्ना ने बताया कि लगभग दो महीने पहले भी पलटू और उसके गिराेह द्वारा उसके परिवार वालों को धमकी दी गयी थी. मुन्ना का कहना है कि उसको लेकर उसने सनहा भी दर्ज कराया था. धमकी मिलने के बाद मुन्ना ने पूरी घटना की जानकारी सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर को दी थी. मुन्ना का कहना है कि घर में शादी होने की वजह से उन्होंने पहले मिली धमकी को ज्यादा तूल नहीं दिया.
तीन दिन पहले समझौता करने की बात कही थी: यह भी पता चला है कि पलटू का पिता शंकर साह तीन दिन पहले 51 नंबर वार्ड के पार्षद संतोष कुमार से मिला था और आगे किसी तरह का विवाद या मारपीट नहीं करने और शांति से रहने की बात कह रहा था. शंकर साह का कहना था कि उसके बेटे अब किसी तरह की आपराधिक घटना में शामिल नहीं होंगे. वह उस इलाके के लोगों के साथ मिलजुल कर रहने की बात कह रहा था. हालांकि शंकर साह के इस प्रयास को सिर्फ दिखावा ही कहा जा रहा है.
पलटू के कारनामों के खिलाफ निकले जुलूस में शामिल होने पर घटना को अंजाम दिया
इसी साल तीन जनवरी को मुंदीचक के स्वर्ण व्यवसायी सुशील साह के घर में घुस कर पलटू और उसके गुर्गों ने मारपीट, फायरिंग और बमबाजी की थी. उस घटना को काफी विरोध हुआ था. अगले दिन चार जनवरी को सोनापट्टी के ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी दुकानें विरोध में बंद रखी. शहर में जुलूस निकाला गया और व्यवसायियों ने वरीय अधिकारियों से मुलाकात भी की. उस घटना के विरोध में निकले जुलूस में शामिल होने वालों को पलटू और उसके गिरोह के सदस्यों ने धमकाना शुरू कर दिया. मुन्ना का भाई गणेश भी उस जुलूस में शामिल हुआ था जिसका खामियाजा उसे और उसके परिवार वालों को भुगतना पड़ रहा है.
बम के धमाके से टूटा दुकान का काउंटर व शटर .
26 अक्तूबर – इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित पुरानी बिजली ऑफिस के पास बाइक सवार दीपक और राम कुमार की पलटू और उसके साथियों ने जमकर पिटाई कर दी और उसकी बाइक पर सरेशाम पांच फायरिंग कर वहां से भाग निकला
तीन जनवरी – मुंदीचक के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी सुशील साह के घर में घुस कर उसके परिवार वालों के साथ मारपीट करने, फायरिंग और बमबाजी में पलटू और उसके साथियों का नाम आया, इस घटना के बाद पलटू के घर पर पहुंची पुलिस से उसके घर की महिलाएं उलझ गयी थीं
12 नवंबर -2015 को मुंदीचक स्थित पलटू के घर के पास ही उसे किसी ने गोली मार दी. बाद में यह चर्चा जोरों पर रही कि उसके किसी अपने ने ही उसे गोली मारी. उल्टा पुल के नीचे हुई गोलीबारी में भी पलटू का नाम आ चुका है.
26 अक्तूबर – इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित पुरानी बिजली ऑफिस के पास बाइक सवार दीपक और राम कुमार की पलटू और उसके साथियों ने जमकर पिटाई कर दी और उसकी बाइक पर सरेशाम पांच फायरिंग कर वहां से भाग निकला
तीन जनवरी – मुंदीचक के रहने वाले स्वर्ण व्यवसायी सुशील साह के घर में घुस कर उसके परिवार वालों के साथ मारपीट करने, फायरिंग और बमबाजी में पलटू और उसके साथियों का नाम आया, इस घटना के बाद पलटू के घर पर पहुंची पुलिस से उसके घर की महिलाएं उलझ गयी थीं
12 नवंबर -2015 को मुंदीचक स्थित पलटू के घर के पास ही उसे किसी ने गोली मार दी. बाद में यह चर्चा जोरों पर रही कि उसके किसी अपने ने ही उसे गोली मारी. उल्टा पुल के नीचे हुई गोलीबारी में भी पलटू का नाम आ चुका है.
टिंकू व इम्तियाज के खिलाफ जारी हो सकता है वारंट
तातारपुर के बरईचक में दो दिसंबर को इनयातुल्ला अंसारी के भतीजों टिंकू मियां और रिंकू मियां पर गोलीबारी करने वाले फेंकू मियां के बेटे टिंकू मियां और इम्तियाज को बंगाल में कोर्ट ने बेल तो दे दिया पर कोर्ट की शर्त को नहीं मानने पर उन दोनों के खिलाफ बंगाल में भी कोर्ट गिरफ्तारी वारंट जारी कर सकता है, जिसके बाद उनके लिए वहां रहना भी मुश्किल हो जायेगा. टिंकू मियां और इम्तियाज को पश्चिमी कोलकाता के मटियाबुर्ज से गिरफ्तार किया गया. वहां की कोर्ट ने दोनों को इस शर्त पर बेल दिया कि वह दोनों दो जनवरी को भागलपुर की कोर्ट में हाजिर होंगे. इस बात की आशंका है कि दोनों बंगाल के कोर्ट से बेल मिलने के बाद फिर से फरार हो जायेंगे, लेकिन एेसा करने पर उन दोनों के लिए दोबारा बंगाल वापस जाना मुश्किल हो जायेगा. दोनों भाइयों पर कई अन्य मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें