भागलपुर : रेशमी शहर में गुलाबी ठंड अब हाड़ कंपा देनेवाली ठंड में बदल गयी है. इसका असर इतना है कि पार्क, उद्यान व मैदान में युवाओं की भीड़ घटने लगी है.मॉर्निंग वाक के लिए बुजुर्गों ने आना बंद कर दिया.
Advertisement
बुजुर्गों ने कहा, ऐसी ठंड कभी नहीं देखी
भागलपुर : रेशमी शहर में गुलाबी ठंड अब हाड़ कंपा देनेवाली ठंड में बदल गयी है. इसका असर इतना है कि पार्क, उद्यान व मैदान में युवाओं की भीड़ घटने लगी है.मॉर्निंग वाक के लिए बुजुर्गों ने आना बंद कर दिया. लगतार बढ़ रही शीतलहरी को देखते हुए लग रहा है अभी कोई कमी नहीं […]
लगतार बढ़ रही शीतलहरी को देखते हुए लग रहा है अभी कोई कमी नहीं आ सकती है. पारा उठने की बजाय नीचे ही गिर रहा है. इससे और ठंड बढ़ रही है. थोड़ी धूप निकलने के बाद भी ठंड में कोई कमी नहीं आ रही है. धूप देख लोग बाहर आ रहे हैं, लेकिन ठंड का एहसास कर फिर घर में दुबक जा रहे हैं. जो बाहर दिख रहे हैं, वह भी नीचे से ऊपर तक गरम कपड़ों से ढंके दिख रहे हैं, जैसा कि ठंड प्रदेशों में हमेशा दिखते हैं. सुबह-शाम सभी चौक-चौराहों पर अलाव का सहारा लेकर लोग ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. पक्षियों की चहचाहट व कुत्ते की धमा-चौकड़ी भी इस ठंड में बंद हो गयी है.
ठंड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. रविवार को सैंडिस कंपाउंड में पहले की तरह भीड़ नहीं दिखी. अधिकतर लोग घरों में दुबके रहे. पार्क, उद्यान व मैदानों में पहले जैसी रौनक नहीं दिख रही है. कुछ युवा ही यहां पर कभी-कभार दिख रहे हैं.
बांटे अनुभव
कोई भी काम करने में मुश्किल हो रहा है. ऐसी ठंड अपने जीवन में कभी नहीं देखी. सभी तरह के काम करने में दिक्कत हो रही हैं. कोई व्यवस्था काम नहीं कर रही है.
हरि प्रसाद चौधरी, अवकाश प्राप्त शिक्षक
पेशे से दुकानदार हूं, हर दिन मॉर्निंग वाक करते थे, लेकिन ठंड से सारा काम छोड़ना पड़ा है. दुकान भी देर से खोल रहा हूं. दुकान में अब बेटा ही अधिक समय देता.
किशोर कुमार सिंह, बुजुर्ग दुकानदार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement