Advertisement
तोरशा के तराने पर झूमा भागलपुर
भागलपुर महोत्सव के चौथे दिन तोरशा सरकार के सुरों का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोला. भागलपुर : साल 2009 में अपने सुर-लय-ताल के जरिये इंडियन आइडियल-4 के फाइनल में जलवा बिखेरने वाली तोरशा सरकार के सुरों का जादू एक बार फिर भागलपुर के दर्शकों के सिर चढ़ कर बोला. शनिवार की रात में […]
भागलपुर महोत्सव के चौथे दिन तोरशा सरकार के सुरों का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोला.
भागलपुर : साल 2009 में अपने सुर-लय-ताल के जरिये इंडियन आइडियल-4 के फाइनल में जलवा बिखेरने वाली तोरशा सरकार के सुरों का जादू एक बार फिर भागलपुर के दर्शकों के सिर चढ़ कर बोला. शनिवार की रात में ठंड में भी लोगों की भीड़ लगी थी. एक बार जो मंच पर चढ़ी तोरशा सरकार तो फिर उसके समधुर सुरों का कारवां चल निकला. ताेरशा ने डर्टी पिक्चर का लोकप्रिय गीत तेरे वास्ते मेरा इश्क सूफियाना का राग छेड़ा तो सर्द रात में महफिल झूम उठी.
हर दिल मयूर हो गया और सर्द रात पर इश्क की रूमानियत का रंग चढ़ गया. सबसे पहले तोरशा ने दर्शकों के लिए पंजाबी गीत ‘मै तैनू समझांवा दी’ गाया तो युवाओं का उत्साह देखने लायक था. गाने की समाप्ति होने तक महफिल रौ में आने लगी थी कि तोरशा ने सूफी गीत ‘दमादम मस्त कलंदर’ गाकर माहौल ही सूफियाना कर दिया. युवाओं, बच्चों व किशोरियों की बेकरारी ऐसी रही कि इस क्षण को हर कोई अपने मोबाइल फोन में कैद कर लेना चाहता था.
इसके बाद एक और सूफियाना अंदाज में ताेरशा ने गीत गाया जिसके बोल ‘छाप-तिलक सब छीन ली, मोसे नैना मिलाइके’ था. एक बार फिर पंजाबी बोल से बने रोमांटिक गीत ‘चन्ना बैरिया-बैरिया-बैरिया’ का तड़का लगा दिया. तोरशा ने ‘ये नदियां ये रैना और तुम, बड़े अच्छे लगते हो’ गाकर माहौल में रोमांस का रस घोल दिया. फिर तो तोरशा ने ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ गाकर लोगों का दिल चुरा लिया. देर रात तक तोरशा के गाने का कार्यक्रम होता रहा. कार्यक्रम को देखने देर शाम राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन भी पहुंची थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement