कार्रवाई. विक्रमशिला पुल के नीचे से मिट्टी निकालते हाइवा व पांच ट्रैक्टर जब्त
Advertisement
अगले आदेश तक खनन पर रोक
कार्रवाई. विक्रमशिला पुल के नीचे से मिट्टी निकालते हाइवा व पांच ट्रैक्टर जब्त विक्रमशिला सेतु के नीचे खनन का मामला नवगछिया : विक्रमशिला सेतु के नीचे हो रहे खनन की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से छपने के बाद गुरुवार को जिला खनन विभाग ने कार्रवाई की. नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि […]
विक्रमशिला सेतु के नीचे खनन का मामला
नवगछिया : विक्रमशिला सेतु के नीचे हो रहे खनन की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से छपने के बाद गुरुवार को जिला खनन विभाग ने कार्रवाई की. नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में स्थल से पांच ट्रैक्टर और एक हाइवा जब्त किये गये हैं. अधिकारी ने खनन कर रहे लोगों से खनन का लाइसेंस भी मांगा. विभागीय स्तर से शुक्रवार को खनन करने वालों की जमीन के कागजातों और खनन के लाइसेंस की जांच की जायेगी.
कार्यपालक अभियंता ने भी दिया जांच का निर्देश : इधर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने भी एक कनीय अभियंता को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. श्री सिंह ने कहा कि खनन से अगर किया गया कटाव निरोधी कार्य प्रभावित होगा, तो इसपर रोक लगायी जायेगी. फिलहाल दोपहर बाद तीन बजे से अगले आदेश तक खनन पर रोक लगा दी गयी है.
वर्तमान में संवेदनशील है गंगा की धारा, खनन से नये क्षेत्रों में हो सकता है कटाव : वर्तमान में भागलपुर जिले में गंगा की धारा संवेदनशली है. यहां गंगा दो वषों से भागलपुर के तटों काे छोड़ती दिख रही है. दूसरी तरफर नारायणपुर के नवटोलिया काली स्थान से लेकर राघोपुर, विक्रमशिला पुल के नीचे और गोपालपुर इलाके में गंगा की बदली धारा भीषण कटाव कर रही है. एक तरफ एक क्षेत्र में कटाव निरोधी कार्य होता है, तो दूसरे क्षेत्र में कटाव शुरू हो जाता है. ऐसी स्थिति में विक्रमशिल सेतु के नीचे निजी जमीन पर ही खनन क्यों न चल रहा हो, यह आने वाले समय में आसपास के इलाके के लिए प्रलयंकारी साबित हो सकती है. जानकार बता रहे हैं कि खनन के कारण तैयार हो रहा एक नया स्रोत गंगा की चंचल प्रकृति को तुष्ट कर सकती है. इसका प्रभाव यातायात की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण जाह्नवी चौक पर पड़ेगा. आश्चर्य नहीं होना चाहिए यदि अगले वर्ष नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर गंगा की धारा जाह्नवी चौक की ओर मुड़ जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement