21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अधिवक्ता के बीच कोर्ट परिसर में मारपीट

अधिवक्ता के उलझने के बाद लोगों ने शांत कराया मामला. दोनों अधिवक्ता आपस में रिश्तेदार जमीन का हुआ था सौदा भागलपुर : समाहरणालय में होनेवाले पथराव और लाठीचार्ज का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि पड़ोस के कोर्ट परिसर में गुरुवार को दो अधिवक्ता जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गये. दोनों के […]

अधिवक्ता के उलझने के बाद लोगों ने शांत कराया मामला.

दोनों अधिवक्ता आपस में रिश्तेदार जमीन का हुआ था सौदा
भागलपुर : समाहरणालय में होनेवाले पथराव और लाठीचार्ज का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि पड़ोस के कोर्ट परिसर में गुरुवार को दो अधिवक्ता जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच जम कर मारपीट के बाद आसपास के वकीलों ने मामला शांत किया. दोनों अधिवक्ताओं की आपस में रिश्तेदारी है. घटना की सूचना पर पहुंचे डीबीए महासचिव संजय कुमार मोदी ने मारपीट की निंदा की और दोनों से शांतिपूर्वक मामला शांत करने की अपील की. अधिवक्ता रामनाथ गुप्ता के अनुसार उन्होंने एक कट्ठे की जमीन खरीदने के लिए 13.5 लाख रुपये कई किस्त में अधिवक्ता प्रमोद बिहारी लाल को दिया था.
रुपये लेने के बाद भी प्रमोद बिहारी लाल जमीन रजिस्ट्री करने को तैयार नहीं थे. उन्होंने कुछ राशि चेक से और कुछ नकद के रूप में प्रमोद बिहारी लाल को भुगतान किया था. काफी दिनों से जमीन रजिस्ट्री के नाम पर टालमटोल करने की बात पर उन्होंने पिछले दिनों प्रमोद से सीधी बात की. इस मामले को लेकर पांच सितंबर को उसने वकालतन नोटिस भी भेजा. इसके जवाब में उसने कहा कि साढ़े सात लाख रुपया चेक और एक लाख रुपया नकद के अलावा शेष छह लाख रुपये अधिवक्ता रामनाथ गुप्ता ने बेटी की शादी के नाम पर दिया था. वहीं दूसरे पक्ष प्रमोद बिहारी लाल ने जमीन के लिए रुपये लेने से इनकार किया और कहा कि रुपये मैंने लिए थे अपनी बेटी की शादी के लिए. जमीन बेचने की कोई बात ही नहीं थी. अधिवक्ता रामनाथ गुप्ता जो जमीन की कीमत देना चाहते हैं, वह कम है. इस कारण वह रजिस्ट्री नहीं किये हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में दोनों पक्षों के बीच गुरुवार को बातचीत होनेवाली थी. मारपीट में दोनों पक्ष चोटिल हुए. अधिवक्ता प्रमोद बिहारी लाल ने कहा कि वह थाने में शिकायत देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें