17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में छाया घना कोहरा.

नवगछिया : घने कोहरे के कारण गुरुवार को दिनभर सूर्य का दर्शन नहीं हुआ. ऊपर से हाड़ कंपाने वाली हवा सूई की तरह चुभ रही थी. लोग बहुत जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले. बाजारों में चहल-पहल काफी कम रही. कुछ चौक चौराहों पर स्थानीय लोगों द्वारा ही अलाव की व्यवस्था की गयी […]

नवगछिया : घने कोहरे के कारण गुरुवार को दिनभर सूर्य का दर्शन नहीं हुआ. ऊपर से हाड़ कंपाने वाली हवा सूई की तरह चुभ रही थी. लोग बहुत जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले. बाजारों में चहल-पहल काफी कम रही. कुछ चौक चौराहों पर स्थानीय लोगों द्वारा ही अलाव की व्यवस्था की गयी थी. चाय दुकानों पर लोग गरम-गरम चाय चुस्की लेते दिखे. कोहरे के कारण एनएच पर दोपहर तक वाहन रेंगते रहे. कटिहार-बरौनी रेलखंड पर भी ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी है. लगभग सभी ट्रेनें लेट चल रही हैं. इधर अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने लोगों को ठंड से बच कर रहने की सलाह दी है.

अलाव की मांग : भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल यादव, आजाद हिंद मोर्चा के राजेंद्र प्रसाद यादव, नवगछिया भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, फाइटर जेम्स, मो नईम, भाजपा नेता विजेंद्र शर्मा, अजीत पांडेय, प्रवेश यादव, जदयू नेता शाहिद राजा, जदयू के नगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार, घनश्याम यादव, हितेशचंद्र, खरीक के भाजपा नेता राजेश मणि आदि ने प्रशासन से अनुमंडल के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने और कंबलों का वितरण करने की मांग की है.
गोपालपुर . प्रखंड में प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस कारण ग्रामीणों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सैदपुर निवासी गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह अशोक ने कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें