आज मौसम हो सकता है साफ
भागलपुर : पिछले तीन दिन से मौसम के मिजाज में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. रविवार को भी बारिश हुई. रुक-रुक कर हो रही बारिश से फाल्गुन माह में सावन-भादो का एहसास हो रहा है. इधर बारिश की वजह से पूरा शहर कीचड़मय हो गया है.
लोहिया पुल से लेकर कैंप जेल तक जहां पर भी सड़क का निर्माण हो रहा है वहां एक तरफ जलजमाव हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. रविवार को छुट्टी का लोगों ने पूरा आनंद उठाया, लेकिन आज कई तरह की परीक्षाएं थीं ऐसे में परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई.
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से शुक्रवार से मौसम के मिजाज में जो बदलाव आया वह रविवार को भी जारी रहा.
रविवार को पांच मिलीमीटर बारिश हुई. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार से रविवार 2.30 बजे तक 31 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार के अनुसार सोमवार से मौसम साफ हो जायेगा. धूप भी निकलेगी लेकिन तेज हवा की वजह से ठंड रहेगी. रविवार की सुबह कोहरा छाया हुआ था. सुबह में थोड़ी हल्की धूप निकली लेकिन उसके कुछ देर बाद अचानक मौसम के मिजाज में बदलाव आ गया. दोपहर में अच्छी बारिश हुई.
बारिश से किसानों को तो लाभ पहुंचा लेकिन आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी. बारिश का पानी जमा हो जाने से पूरा शहर कीचड़ से लथपथ हो गया है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. फिसलकर लोग सड़कों पर गिरते रहे. बारिश की वजह से संडे बाजार सूना रहा. छुट्टी का दिन रहने की वजह से लोगों ने घरों में रह कर मौसम कापूरा मजा उठाया.