भागलपुर : जय किशन शर्मा हत्याकांड के अनुसंधान पर मृतक के परिजनों ने आपत्ति जतायी है. जय के पुत्र सूरज शर्मा, दीपक शर्मा, भाई गणोश शर्मा ने कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले को दूसरा रूप देना चाहती है.
हत्या के मामले को टिफिन लूट से जोड़ कर मामले को रफा-दफा करना चाहती है. घटना के 19 दिन बाद भी असली हत्यारों की गिरफ्तार का नहीं होना पुलिस के अनुसंधान को दर्शाता है.
लूट के लिए इतनी रेकी क्यों
मृतक के भाई गणोश शर्मा ने कहा कि लूट के लिए अपराधी किसी की इतनी रेकी नहीं करते हैं. सीटीवी फुटेज के अनुसार कांड में सात अपराधी शामिल हैं. हर अपराधियों ने अपने-अपने तरीके से पिता जी की रेकी है. इस तरह की रेकी साजिश के तहत होने वाली हत्याओं में होता है, न कि मामूली टिफिन लूट में.
स्केच जारी हो
जय किशन के परिजनों ने एक ही स्वर ने कहा कि अगर अपराधी फरार हैं तो उनका स्केच पुलिस क्यों नहीं जारी कर रही है. एसएसपी ने दावा किया था कि तीन बाइक सवार अपराधियों की पहचान हो गयी है. फिर स्केच जारी करने में पुलिस पीछे क्यों हट रही है.