21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन करनेवालों को जमीन के कागजात के साथ बुलाया

नवगछिया : एक तरफ सरकार बांध बना कर लोगों को बाढ़ और कटाव से बचाने के नाम पर करोड़ों की राशि खर्च कर रही है, दूसरी तरफ बांध के पांच सौ मीटर के दायरे में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है. पिछले वर्ष भी जल संसाधन विभाग द्वारा 18 करोड़ 68 लाख की राशि […]

नवगछिया : एक तरफ सरकार बांध बना कर लोगों को बाढ़ और कटाव से बचाने के नाम पर करोड़ों की राशि खर्च कर रही है, दूसरी तरफ बांध के पांच सौ मीटर के दायरे में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है. पिछले वर्ष भी जल संसाधन विभाग द्वारा 18 करोड़ 68 लाख की राशि से कटाव निरोधी कार्य किया गया था. इस वर्ष भी ब्रह्म बाबा स्थान के पास बहुप्रतीक्षित योजना से कार्य कराया जायेगा. जहां पर खनन हो रहा है, वह कटाव निरोधी कार्य स्थल से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर है. बुधवार को भी विक्रमशिला सेतु के नीचे खनन जारी रहा.

नहीं रुका खनन, तो गंगा का रुख हो सकता है जाह्नवी चौक की ओर
पिछले दो वर्षों में विक्रमशिला सेतु के नीचे गंगा तेजी से बरारी घाट या भागलपुर के तटों को छोड़ रही है. ऐसी स्थिति में जाह्नवी चौक के पास खनन कर बनाया जा रहा लूप गंगा की धारा का रुख जाह्नवी चौक की ओर हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो जिस तरह अभी ब्रह्मबाबा स्थान के पास कटाव हो रहा है वैसा ही महज पांच सौ मीटर दूर जाह्नवी चौक के पास भी हो सकता है. इधर प्रशासनिक स्तर से छानबीन में बात सामने आयी है कि जहां पर खनन किया जा रहा है
वह जमीन रैयती है और सिर्फ ऊपर की ही मिट्टी काटी जा रही है. खनन करने वाले लोगों ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से कहा कि उन लोगों के नाम से जमीन है और वे लोग जमीन की रसीद कटवा रहे हैं.
सीओ ने की जांच : खरीक के सीओ निलेश कुमार चौरसिया ने बुधवार को विक्रमशिला सेतु के नीचे गंगा दियारा में चल रहे खनन की जांच की. सीओ ने कहा कि जहां खनन हो रहा है वह लोगों की निजी जमीन है. गुरुवार को सभी को कागजात लेकर बुलाया गया है.
विक्रमशिला सेतु के नीचे बुधवार को भी जारी रहा खनन
स्थल पर पहुंचे सीओ खनन करनेवालों ने कहा, जमीन हमारी
कहते हैं एसडीओ
नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह ने कहा कि खनन करने वालों को गुरुवार को जमीन के कागजात ले कर अनुमंडल कार्यालय बुलाया गया है. मामले की छानबीन के बाद यथोचित कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं मुख्य अभियंता
जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता सियाराम पासवान ने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी. कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने कहा कि गुरुवार को स्थल पर कनीय अभियंता को जांच के लिए भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें