भवानीपुर : निश्चय यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को प्रखंड के सुपौली पंचायत का दौरा करेंगे. जहां वे निश्चय योजना के तहत पंचायत के विकास कार्यों का जायजा लेंगे. साथ ही नवनिर्मित सामुदायिक भवन व मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का भी शुभारंभ करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर पूर्व तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को डीएम पंकज कुमार पाल व एसपी निशांत कुमार तिवारी सुपौली पहुंचे. इस क्रम में अधिकारियों ने पंचायत में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया.
पैदल भ्रमण करते हुए अधिकारियों ने कई आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही सीएम के आगमन से लेकर भ्रमण के लिए संभावित स्थलों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आम लोगों से भी संपर्क साधा और उनकी परेशानी जानी. इसके उपरांत संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये. डीएम व एसपी ने मुख्यमंत्री के आगमन के लिए तैयार हेलीपैड, मुख्य कार्यक्रम स्थल, उद्घाटन के लिए तैयार आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन सहित सभी कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया. इसके उपरांत अधिकारी द्वय ने पंचायत के ब्रहमज्ञानी मुशहरी टोला में तैयार किये जा रहे सड़क, नाला व शौचालयों का मुआयना किया. डीएम ने बताया कि सीएम के आगमन के पूर्व की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. कुछ स्थलों में कमियां थी, जिन्हें शीघ्र दुरुस्त करने को कहा गया है.
सुरक्षा व्यवस्था के बाबत एसपी ने दिये निर्देश : सुपौली पहुंचे एसपी श्री तिवारी ने निरीक्षण के दौरान साथ चल रहे पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के बाबत कई आवश्यक निर्देश दिये. इस क्रम में हेलीपैड से लेकर संभावित सभी कार्यक्रम स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनाती का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर आने वाले वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि भीड़ वाले इलाके में किसी को भी वाहन के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. डीएम व एसपी के निरीक्षण के दौरान डीडीसी राम शंकर, आइसीडीएस डीपीओ नंदकिशोर साह, सदर एसडीपीओ राजकुमार साह, धमदाहा एसडीएम पवन कुमार मंडल, एसडीपीओ एसएच फाकरी, भवानीपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, बीडीओ डा अवतुल्य कुमार आर्य, सीओ गोपीनाथ मंडल, समाजसेवी मोबारक अली, जाबे मुखिया मो शमीम आलम, पूर्व मुखिया विजय कुमार मंडल, वार्ड सदस्य धर्मेंद्र कुमार, असद आलम आदि मौजूद थे.
पूरा हो चुका है कार्य, अब दिया जा रहा है अंतिम रूप : निश्चय यात्रा के क्रम में सीएम का मुख्य कार्यक्रम सुपौली के ब्रह्मज्ञानी महादलित टोला में ही है. लिहाजा विकास कार्यों की सबसे अधिक बयार इसी इलाके में बह रही है. पंचायत के वार्ड संख्या 07, 08 और 10 में विकास कार्यों को लगभग पूरा कर लिया गया है. हालांकि अन्य वार्डों में अभी भी कुछ काम अधूरे हैं, लेकिन वहां भी जोर-शोर से काम चल रहा है. इधर सीएम का जिन तीन वार्डों में कार्यक्रम होना है,
वहां योजना से संबंधित सभी कार्य पूरे कर लिये गये हैं. कार्यक्रम स्थल को विशेष तौर पर सीएम के स्वागत के लिए सजाया जा रहा है. खास कर जिस महादलित टोला के अंतिम छोर पर अवस्थित तालाब के किनारे आंगनबाड़ी केंद्र व सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है, उसके चारों ओर वन विभाग द्वारा पौधे लगाये गये हैं. साथ ही सड़कों पर भी प्रतिदिन झाड़ु लगाया जा रहा है, जिससे सड़कें चकाचक नजर आ रही हैं. सीएम के स्वागत में फिलहाल पंचायत पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है.