भागलपुर : शहर के कोतवाली थाने में तैनात मुंशी और पांच सिपाहियों को डेंगू हो गया है. मुंशी मुकेश कुमार यादव (45) की तबीयत खराब होने पर उसे जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के डेंगू वार्ड के बेड नंबर दो पर भरती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा चार और नये डेंगू के मरीजों को डेंगू वार्ड में भरती कराया गया.
भरती होने वालों में चेतन यादव (18) निवासी बांका, परवीन (35) निवासी मोजाहिदपुर, पंकज कुमार (25) निवासी गोड्डा झारखंड व अरफाज (15) निवासी नाथनगर को भरती कराया गया. शनिवार को डेंगू वार्ड में इलाज कराने वाले मरीजों की कुल संख्या 13 थी.