घटना के बाद घायलों का बयान लेने आयी पुलिस प्राथमिक तौर पर इसे गैंगवार का नतीजा बता रही है. हमलावर व घायल युवकों के तार फेंकू मियां व सल्लन अंसारी गैंग से जुड़े हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Advertisement
गैंगवार : तातारपुर थाना क्षेत्र के शीतला स्थान चौक के पास हुई वारदात, दो सगे भाइयों को मारी गोली
भागलपुर: तातारपुर थाना क्षेत्र स्थित शीतला स्थान चौक के पास शुक्रवार रात 10 बजे गैंगवार में तातारपुर चौक स्थित दुकान किताब मंजिल के संचालक दो सगे भाइयों को गोली मार दी गयी. दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार चार हमलावरों ने दोनों भाइयों पर तीन गोलियां दागीं. दोनों भाई वसीउल्लाह उर्फ टिंकू और वलीउल्लाह उर्फ रिंकू […]
भागलपुर: तातारपुर थाना क्षेत्र स्थित शीतला स्थान चौक के पास शुक्रवार रात 10 बजे गैंगवार में तातारपुर चौक स्थित दुकान किताब मंजिल के संचालक दो सगे भाइयों को गोली मार दी गयी. दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार चार हमलावरों ने दोनों भाइयों पर तीन गोलियां दागीं. दोनों भाई वसीउल्लाह उर्फ टिंकू और वलीउल्लाह उर्फ रिंकू दुकान बंद करके बरइचक (तातारपुर) अपने घर की ओर लौट रहे थे. घायल दोनों भाइयों को जेएलएनएमसीएच लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
प्रसिद्ध किताब मंजिल दुकान के संचालक व सफीउल्लाह के बेटे वसीउल्लाह उर्फ टिंकू और वलीउल्लाह उर्फ रिंकू अपनी दुकान को बंद करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरइचक (तातारपुर) स्थित घर की ओर जा रहे थे. जब वह शीतला स्थान चौक के पास आये तो सामने से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग आ गये. दोनों मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवकों ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी. मोटरसाइकिल चला रहे रिंकू को सिर में तथा पीछे बैठे टिंकू को हाथ में गोली लगी. गोली की आवाज सुन पास के लोग आ गये, जिससे हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. दोनों भाई घायल अवस्था में किसी तरह जेएलएनएमसीएच पहुंचे. घायल युवकों ने हमलावर में से इम्तियाज की पहचान की. इम्तियाज स्वर्गीय फेंकू मियां का बेटा है. हुसैनाबाद के रहनेवाले इम्तियाज की खोजबीन के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.
गोली आपसी रंजिश में मारी गयी है. गोली लगे युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है. हाल ही में इनको पटना हाइकोर्ट से जमानत मिली थी. घायलों के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement