30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइजी ने मांगी बम विस्फोट मामले की रिपोर्ट

भागलपुर : शहर में आसानी से बम की उपलब्धता और लगातार हो रहे बम विस्फोट को लेकर भागलपुर जाेनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है. आइजी ने एसएसपी से 2015 और 2016 में हुए बम विस्फोट की घटना को लेकर विस्फोटक अधिनियम के तहत किये गये केस और उसमें हुई कार्रवाई […]

भागलपुर : शहर में आसानी से बम की उपलब्धता और लगातार हो रहे बम विस्फोट को लेकर भागलपुर जाेनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है. आइजी ने एसएसपी से 2015 और 2016 में हुए बम विस्फोट की घटना को लेकर विस्फोटक अधिनियम के तहत किये गये केस और उसमें हुई कार्रवाई और इस मामले में पेंडिंग केस को लेकर रिव्यू रिपोर्ट मांगी है. जोनइल आइजी का कहना है कि बम मिलने, बनाने और विस्फोट होने के मामले को लेकर पुलिस की तरफ से किसी तरह की लापरवाही नहीं हाेनी चाहिए.
बढ़ते अपराध की होगी समीक्षा : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए बम विस्फोट और उस मामले में पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई को लेकर रिव्यू रिपोर्ट मिलने के बाद जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर भी समीक्षा बैठक करेंगे. पिछले एक महीने में जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. कई हत्याएं हो चुकी हैं, फायरिंग, हत्या की कोशिश, बम विस्फोट, लूट और छिनतई के मामले सामने आये हैं. अपराधियों में पुलिस का भय नहीं दिख रहा. यही वजह है कि इसको लेकर जोनल आइजी गंभीर हैं.
विस्फोटक पदार्थ की उपलब्धता पर सरकार भी सख्त है : राज्य में भारी मात्रा में चोरी छिपे विस्फोटक पदार्थ प्राप्त होने को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय गंभीर है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सरकार को पत्र लिख कर विस्फोटक पदार्थों की उपलब्धता पर रोक लगाने को कहा है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय से पत्र मिलने के बाद राज्य सरकार के अवर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर ने सभी डीएम और एसपी को पत्र लिख कर कार्रवाई करने को कहा है. एसएसपी ने सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों को कार्रवाई के लिए लिखा है. स्रोतों की जानकारी प्राप्त करें डीएम और एसपी को निर्देश दिया गया है कि वे विस्फोटक पदार्थ के स्रोत की जानकारी प्राप्त कर उसपर निगरानी रखने और कार्रवाई करें. कहा गया है कि विस्फोटक पदार्थ रखने वाले वास्तविक लाइसेंसधारी का पता लगाया जाये. विस्फोटक पदार्थ से संबंधित डीलरों को लाइसेंस निर्गत करने एवं उसकी निगरारी रखने वाली नोडल एजेंसी पेट्रोलियम एवं सुरक्षा संगठन द्वारा सरकार को रिपोर्ट दी गयी जिसके बाद इस तरह का पत्र जारी किया गया है.
बम विस्फोट की घटनाएं हो रही हैं. इसको देखते हुए 2015 और 2016 में जिले में हुए बम विस्फोट और बम पकड़े जाने की घटना और विस्फोटक अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई को लेकर एसएसपी से रिव्यू रिपोर्ट मांगी गयी है. विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज किये गये केस में क्या कार्रवाई हुई और कितने केस पेंडिंग हैं इसकी जानकारी ली जायेगी. हाल के दिनों में अपराध बढ़ा है. बहुत जल्दी अपराध को लेकर भी एसएसपी के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी.
सुशील मानसिंह खोपड़े, जोनल आइजी भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें