सीजेएम कोर्ट में सेवानिवृत्त जगन्नाथ प्रसाद सिंह ने नालसीवाद किया दायर
Advertisement
कुलसचिव व वित्त पदाधिकारी पर मुकदमा
सीजेएम कोर्ट में सेवानिवृत्त जगन्नाथ प्रसाद सिंह ने नालसीवाद किया दायर भागलपुर : सीजेएम त्रिभुवन यादव की अदालत में बुधवार को तिलकामांझी विवि के कुलसचिव आशुतोष प्रसाद व वित्त पदाधिकारी पर मुकदमा हुआ. तातारपुर के रिकाबगंज के जगन्नाथ प्रसाद सिंह ने नालसी वाद में आरोप लगाया कि उक्त दोनों ने चैंबर में बुला कर भीखमंगा […]
भागलपुर : सीजेएम त्रिभुवन यादव की अदालत में बुधवार को तिलकामांझी विवि के कुलसचिव आशुतोष प्रसाद व वित्त पदाधिकारी पर मुकदमा हुआ. तातारपुर के रिकाबगंज के जगन्नाथ प्रसाद सिंह ने नालसी वाद में आरोप लगाया कि उक्त दोनों ने चैंबर में बुला कर भीखमंगा व बेहूदा जैसे अपशब्द कहे, जिससे वह आहत हो गये. सीजेएम ने मामले को गंभीर मानते हुए 21 दिसंबर को बयान के लिए जगन्नाथ सिंह को कोर्ट में बुलाया है. जगन्नाथ प्रसाद सिंह ने कहा कि कुलपति के कहने पर वह पेंशन मद में बिना पूछे कटौती का कारण समझने के लिए कुलसचिव के चैंबर में चले गये, जहां वित्त पदाधिकारी भी मौजूद थे.
यह था मामला
जगन्नाथ सिंह ने अपने वाद में बताया कि वह विवि में वर्ष 1977 में बतौर स्टेनो ग्राफर नियुक्त हुआ. नौकरी के दौरान वह डीन व डीएसडब्ल्यू के पीए भी बने. वह 31 मई 2003 को सेवानिवृत्त हो गये. तभी उनका पेंशन 14 हजार 548 रुपये प्रतिमाह तय हुआ. मई 2016 तक उनका पेंशन बढ़ कर 16 हजार रुपये हो गया और वह इतनी रकम ही उठाते रहे. उसके इलाहाबाद बैंक स्थित खाता में जून से सितंबर 2016 तक चार महीने का इकट्ठा पेंशन 64 हजार रुपये मिला, मगर यूनिवर्सिटी ने उसमें से 33 हजार रुपये की कटौती कर ली. वह कटौती की वजह जानने तमाम अफसरों के पास गये, मगर कोई समाधान नहीं निकला. 19 नवंबर को वह इस मामले के लिए कुलपति से मिले तो उन्होंने कुलसचिव के पास भेज दिया. वह जब कुलसचिव के पास गये तो उन्होंने वित्त पदाधिकारी के सामने बेइज्जत किया. इस बेइज्जती से वह आहत हैं और उन्होंने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement