भागलपुर : चंपानगर बंगाली टोला अंतर्गत श्रीरामपुर घाट पर मां रक्षा काली की पूजा धूमधाम से हुई. सामाजिक कार्यकर्ता देवाशीष बनर्जी ने बताया कि तांत्रिक घौलू बाबा ने यह पूजा अगहन माह के अमावस्या के दिन शुरू की थी. हर वर्ष पूजा के दौरान तांत्रिक तंत्र सिद्धि करते हैं. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने गीत पेश किया.
एक दिसंबर को रात्रि आठ बजे प्रतिमा का विसर्जन होगा. मौके पर पार्षद काकुली बनर्जी, सौपाल शैलेंद्र, भवेश यादव, अभय साह, राजेश दास आदि उपस्थित थे.