18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हकदार ही मारेंंगे जलकर में मछली

जनसंवाद . नवगछिया थाने में लोगों ने रखीं जलकर व अन्य समस्याएं, आइजी ने कहा आदर्श थाना नवगछिया में बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने नवगछिया में बढ़ रहे अपराध, जमीन व जलकर विवाद, रंगरा के झल्लूदास टोला में दबंगों द्वारा किये गये अत्याचार, बढ़ रही असुरक्षा सहित अन्य […]

जनसंवाद . नवगछिया थाने में लोगों ने रखीं जलकर व अन्य समस्याएं, आइजी ने कहा

आदर्श थाना नवगछिया में बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने नवगछिया में बढ़ रहे अपराध, जमीन व जलकर विवाद, रंगरा के झल्लूदास टोला में दबंगों द्वारा किये गये अत्याचार, बढ़ रही असुरक्षा सहित अन्य मुद्दे उठाये. भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने तमाम समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया. उन्होंने लोगों से अपील की कि सिर्फ तमाशबीन नहीं बने रहें. हमेशा सच का साथ दें. पुलिस िसर्फ अपने बूते अपराध खत्म नहीं कर सकती. इसके लिए सबका सहयोग जरूरी है.
गोपालपुर : आइजी ने कहा कि मत्स्य पालन विभाग से जलकर के आवंटियों की सूची मांगी गयी है. जिनका जलकर पर मछली मारने का हक है, वही मछली मारेंगे. आइजी ने कहा कि जमीन की कीमत अधिक हो जाने के कारण लोग मरने-मारने को तैयार हो जाते हैं. जमीन विवाद में पुलिस की सीधी भूमिका नहीं होती.
जमीन के लिए हो रही लड़ाई : भाकपा माले के निरंजन चौधरी, रामदेव सिंह व विंदेश्वरी मंडल ने कहा कि सीओ व राजस्व कर्मचारी द्वारा एक ही जमीन की रसीद दो रैयतों को काट कर दे दी जाती है. शुल्क जमा करने के बाद भी ऐसी जमीन की मापी नहीं करायी जाती है. इस कारण दो दावेदार जमीन पर कब्जे को लेकर खूनखराबे पर उतर आते हैं.
रंगरा के झल्लूदास टोले का भी मामला उठाया : माले नेताओं ने कहा कि रंगरा ओपी के झल्लू दास टोले में लोगों के घर जला दिये गये. वर्ष 1932 में ज्ञानी दास टोला के नाम से बसा गांव गंगा के कटाव में विलीन हो गया था. वह जमीन नदी से निकलने के बाद बिहार सरकार के नाम हो गयी थी. बाद में लोगों ने खतियान के आधार पर अपने नाम कराया और चार साल से वे लोग उस जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. तिनटंगा दियारा के दबंग भोला मंडल ने अपराधियों के साथ घटना को अंजाम दिया. रामदेव सिंह ने कहा जलकर पर अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है, क्योंकि जलकर में बिना पूंजी के लाखों की आमदनी होती है. काॅ निरंजन सिंह ने कहा तिनटंगा दियारा की तरह गोपालपुर के डिमाहा गांव में भी खासमहाल की जमीन को लेकर विवाद हो रहा है.
बाबा विशु राउत पुल बन गया है अपराधियों का अड्डा : माले नेताओं ने कहा कि बाबा विशु राउत पुल अपराधियों का अड्डा बन गया है. यदि कोई अपराध के खिलाफ बोलता है, तो उसे खुलेआम हत्या करने की धमकी दी जाती है. कदवा में पुलिस पदाधिकारियों के सामने गोलियां चलती हैं. खरीक प्रखंड के लोकमानपुर में दबंगों द्वारा मकई की फसल हर साल चरा दी जाती है. किसान बबलू मंडल ने विरोध किया, तो बाबा विशु राउत पुल पर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गयी. इस मामले में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हुई. ढोढ़िया दादपुर में सिंटू यादव की दबंगई चलती है.
पुलिस तैनात करने की मांग : नवगछिया के गोपाल साह, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष केडी यादव, विमलदेव राय, पवन सर्राफ, बिहपुर के इरफान आलम, वार्ड पार्षद वीरेंद्र सिंह आदि ने राजेंद्र कॉलोनी व मक्खातकिया सहित टीओपी में पुलिस बल व अधिकारी तैनात करने, नवगछिया बाजार में नियमित गश्ती करने व लड़कियों के स्कूल व कॉलेज के पास पुलिस तैनात करने की मांग की. नगर पंचायत के उपाध्यक्ष केडी यादव ने कहा कि नवगछिया बाजार में अपराधियों का जमघट लगा रहता है. सभी ने गंगा-कोसी दियारा में घुड़सवार पुलिस से गश्त कराने की भी मांग की. लोगों ने कहा कि दिन में नवगछिया बाजार में ट्रक की आवाजाही के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है.
स्कूल-कॉलेज में जाने में डरती हैं छात्राएं :
छात्र समागम के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि स्कूल-कॉलेज आने-जाने में छात्राओं को भय लगता है. खरीक के पूर्व सरपंच सुमित कुमार ने कहा जमीन विवाद के कारण ही ज्यादातर हत्याएं हो रही हैं. सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष सह झंडापुर के सरपंच ब्रजेश चौधरी ने कहा हमलोगों के पास पुलिस मामले नहीं भेजती है. कोसी के पार हमलोग अपने खेत अपराधियों के भय से नहीं जा पाते हैं. फसल कटनी के समय कोसी पार टेकना बहियार में समुचित सुरक्षा दी जाये.
आम लोग अपराधी व पुलिस दोनों से डरते हैं : खगड़ा के मुखिया अमोद कुमार साहु ने कहा हमलोगों का घर परवत्ता थाना में और खेती-बारी इस्माइलपुर में है. मामला दर्ज कराने 12 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. गोपालपुर प्रखंड राजद अघ्यक्ष प्रमोद चौबे ने कहा अपराधियों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है, जिस कारण अपराध बढ़ा है. रंगरा चौक प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पवन कुमार ने कहा आम लोग अपराधियों व पुलिस दोनों से डरते हैं. मकंदपुर के पूर्व मुखिया सह मुखिया पति विजय सिंह ने कहा हमलोग प्रतिदिन गांवों में मामला सुलझाते हैं. कभी-कभी मनमाफिक फैसला नहीं होने पर जनप्रतिनिधियों पर भी झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है. ऐसे में बिना जांच के कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. सहौड़ा व कोशकीपुर में भी जमीन विवाद के मामले हैं. वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन जमीन का परचा तो देता है, लेकिन कब्जा नहीं दिलाता है. जमुनियी के सरपंच ने रात्रि गश्त कराने की मांग की.
अतिक्रमण हटाने की मांग : नारायणपुर . प्रखंड के बीरबन्ना चौक से मधुरापुर बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय तक बिहार सरकारी जमीन व सड़क किनारे की जमीन पर अतिक्रमण, 14 नंबर सडक पर हमेशा जाम रहने की समस्या से आइजी को अवगत कराते हुए मुखिया ईशो यादव, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा ने कार्रवाई की मांग की.
जनसंवाद में थे मौजूद : इस अवसर पर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, डीएसपी (मुख्यालय) वेदप्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, जेम्स, अजय सिंह, हाजी शोएब के अलावा बड़ी संख्या में लोग थे.
अपराधियों की संपत्ति पर होगा अटैक
आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा को नवगछिया में सक्रिय अपराधियों की पूरी जानकारी इकट्ठा कर सूची बनाने का निर्देश दिया है. नवगछिया थाना में जनसंवाद कार्यक्रम के बाद प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत में उन्होंने बताया कि सक्रिय अपराधियों का पूरा ब्योरा तैयार कर सभी थानों को सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि अपराधियों के छिपने की सूचना पर संबंधित थाने की पुलिस तत्काल छापेमारी कर सके. उन्होंने कहा कि जेल से छूटे अपराधियों की भी सूची बनाकर उनपर निगरानी रखने और रात्रि गश्ती को और अधिक सुदृढ़ करने को कहा गया है. आइजी ने बताया कि अपराधियों द्वारा जमा की गयी अकूत संपत्ति पर अटैक कर अपराधियों को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कार्रवाई की जा रही है. शातिर अपराधी छोटुवा की गिरफ्तारी के बारे में उन्होंने कहा कि लगातार प्रयास किया जा रहा है. निश्चित समय बताना संभव नहीं है.
नवगछिया में सक्रिय अपराधियों का ब्योरा तैयार करने का निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें