पीरपैंती : पीरपैंती स्टेशन के निकास द्वार से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित आनंद विहार होटल में बुधवार की शाम कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. होटल से संदिग्ध अवस्था में एक लड़की और होटल के मालिक अमरेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर […]
पीरपैंती : पीरपैंती स्टेशन के निकास द्वार से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित आनंद विहार होटल में बुधवार की शाम कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. होटल से संदिग्ध अवस्था में एक लड़की और होटल के मालिक अमरेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को पीरपैंती थाना ले जाया गया. गिरफ्तार लड़की को महिला पुलिस के संरक्षण में रखा गया है. पुलिस को होटल से कंडोम, शक्तिवर्द्धक दवाइयां व अन्य सामग्री मिली हैं.
पुलिस ने होटल का रजिस्टर भी जब्त कर लिया है.
एसडीपीओ ने बताया कि होटल में देह व्यापार कराये जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गयी. शुक्रवार को भागलपुर से महिला पुअनि ज्ञान भारती को पीरपैंती बुलाया गया है. वह होटल में पकड़ी गयी लड़की से पूछताछ करेंगी. छापेमारी दल में पीरपैंती के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सअनि दानी सिंह तथा पुलिस बल के अलावा पीरपैंती बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता भी थे.
होटल मालिक ने दी सफाई : गिरफ्तार होटल मालिक ने कहा कि मेरे होटल में कोई गैरकानूनी काम नहीं होता है. बिहार सरकार से होटल रजिस्टर्ड है. होटल में ठहरने वालों के नाम, आइडी वगैरह दर्ज किये जाते हैं. स्टाफ के बाहर रहने के कारण लड़की का नाम दर्ज नहीं हो पाया था, जबकि उसके पूर्व राहुल पासवान, तीनपहाड़ काजीगांव का नाम एक महिला के साथ रजिस्टर में आइडी प्रूफ के साथ दर्ज है.