23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभापति दयावती देवी की सीट यथावत उपसभापति नहीं लड़ पायेंगी अपने वार्ड से चुनाव

सुलतानगंज : नगर परिषद चुनाव अगले वर्ष संभावित है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सुलतानगंज नगर परिषद के आरक्षण रोस्टर पर मुहर लगा दी गयी है. इसके अनुसार उपसभापति पुष्पांजलि देवी वार्ड 19 से अब चुनाव नहीं लड़ पायेंगी. वहीं कई पार्षद भी अपने वार्ड से चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. वार्ड 21 से उपसभापति ने चुनाव […]

सुलतानगंज : नगर परिषद चुनाव अगले वर्ष संभावित है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सुलतानगंज नगर परिषद के आरक्षण रोस्टर पर मुहर लगा दी गयी है. इसके अनुसार उपसभापति पुष्पांजलि देवी वार्ड 19 से अब चुनाव नहीं लड़ पायेंगी. वहीं कई पार्षद भी अपने वार्ड से चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. वार्ड 21 से उपसभापति ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. सभापति दयावती देवी की सीट यथावत है. उन्होंने बताया कि वार्ड 02 में अनारक्षित महिला सीट होने से वह अपने ही वार्ड से चुनाव मैदान में उतरेंगी.

वार्ड 03 के पार्षद रामायण शरण ने आरक्षण रोस्टर का निर्धारण होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने वार्ड 03 अनारक्षित अन्य में आने से फिर से चुनाव में उतरने का मन बना लिया है.

कई वार्ड पार्षदों की सीट रोस्टर के दायरे में आ गयी है. वार्ड 14 के पार्षद दीपांकर प्रसाद अब अपने वार्ड से चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. उन्होंने बताया कि सीट आरक्षित हो जाने से वार्ड 01 से चुनाव में खड़ा होने का मन बनाया है. वार्ड 13 की पार्षद सरिता देवी ने बताया कि मैं बेहद खुश हूं. आरक्षण रोस्टर के अनुसार वार्ड 13 अनारक्षित महिला का सीट हो गयी है. वार्ड 07 के पार्षद उदयकांत मंडल, वार्ड 10 के पार्षद कुरबान अली, वार्ड 11 के पार्षद किशोर ठाकुर,वार्ड 17 के पार्षद महेश कुमार सिंह, वार्ड 23 के पार्षद सियाराम शर्मा अनारक्षित महिला सीट होने के कारण तथा वार्ड 18 के गेना लाल मंडल अनुसूचित जाति महिला सीट होने के कारण अपने वार्ड से चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. कई पार्षद आरक्षण लागू होने के बाद दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं, तो कुछ पार्षद अपनी पत्नियों को चुनाव मैदान में उतारने की बात कह रहे हैं. उपसभापति प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि रोस्टर का स्वागत है.
नगर परिषद‍्, सुलतानगंज के आरक्षित किये गये निर्वाचन क्षेत्रों की सूची
क्रमांक िनर्वाचन क्षेत्र‍/प्रादेशिक कोिट महिला/अन्य
निर्वाचन क्षेत्र संख्या/नाम
1 2 3 4
1 वार्ड 01 अनारक्षित अन्य
2 वार्ड 02 अनारक्षित महिला
3 वार्ड 03 अनारक्षित अन्य
4 वार्ड 04 अनारक्षित अन्य
5 वार्ड 05 अनारक्षित अन्य
6 वार्ड 06 अनारक्षित अन्य
7 वार्ड 07 अनारक्षित महिला
8 वार्ड 08 पिछड़ा जाित अन्य
9 वार्ड 09 अनारक्षित महिला
10 वार्ड 10 अनारक्षित महिला
11 वार्ड 11 अनारक्षित महिला
12 वार्ड 12 अनारक्षित अन्य
13 वार्ड 13 अनारक्षित महिला
14 वार्ड 14 अनारक्षित महिला
15 वार्ड 15 अनूसूचित जाति अन्य
16 वार्ड 16 पिछड़ा जाति महिला
17 वार्ड 17 अनारक्षित महिला
18 वार्ड 18 अनूसूचित जाति महिला
19 वार्ड 19 पिछड़ा जाति महिला
20 वार्ड 20 अनारक्षित अन्य
21 वार्ड 21 अनारक्षित अन्य
22 वार्ड 22 पिछड़ा जाति अन्य
23 वार्ड 23 अनारक्षित महिला
24 वार्ड 24 पिछड़ा जाति अन्य
25 वार्ड 25 अनारक्षित अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें