11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से बुला कर अपराधियों ने कर दी विकास की हत्या

नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के कटरिया स्टेशन से सधुवा गांव जाने वाली सड़क पर शनिवार की रात मिले 20 वर्षीय युवक के शव की पहचान हो गयी है. मृतक सधुवा गांव के ही महेंद्र सहनी का पुत्र विकास कुमार सहनी (20) था. सुबह शव की पहचान उसके परिजनों ने थाना आ कर की. […]

नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के कटरिया स्टेशन से सधुवा गांव जाने वाली सड़क पर शनिवार की रात मिले 20 वर्षीय युवक के शव की पहचान हो गयी है. मृतक सधुवा गांव के ही महेंद्र सहनी का पुत्र विकास कुमार सहनी (20) था. सुबह शव की पहचान उसके परिजनों ने थाना आ कर की. मृतक की मां तेतरी देवी के बयान पर गांव के ही विक्की मंडल, सुधीर मंडल और चुनचुन मंडल के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मृतक की मां ने कहा है कि तीनों आरोपित शनिवार की शाम उसके बेटे को घर से बुला कर ले गये थे और उसकी हत्या कर दी. रंगरा के थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने कहा कि आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

कटरिया स्टेशन के पास मिले शव की हुई पहचान
मृतक की मां तेतरी देवी के बयान पर तीन लोगों पर प्राथमिकी
राजो हत्याकांड का बदला!
एक वर्ष पहले सधुवा गांव के ही राजो मंडल रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. कई दिन बाद गांव के पास ही बांध पर उसका कंकाल मिला था. बात सामने आयी थी कि प्रेम प्रसंग में राजो की हत्या की गयी थी. राजो की हत्या में मृतक विकास के भाई मनोज सहनी को नामजद किया गया था. राजो मंडल के परिजनों का मानना है कि राजो की हत्या विकास के परिजनों ने ही की थी. कहा जा रहा है कि विकास की हत्या राजो मंडल की हत्या का बदला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें