चुनाव. जिलाध्यक्ष पद का कार्यकाल दो साल के लिए श्री गोस्वामी को मिला
Advertisement
विभूति गोस्वामी फिर बने जदयू जिलाध्यक्ष
चुनाव. जिलाध्यक्ष पद का कार्यकाल दो साल के लिए श्री गोस्वामी को मिला भागलपुर में जदयू जिलाध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ.इसमें विभूित गोस्वामी निर्विरोध चुने गये. भागलपुर : तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए विभूति गोस्वामी के सिर एक बार फिर से जदयू जिलाध्यक्ष पद का ताज सज गया. उन्हें निर्विरोध जदयू का […]
भागलपुर में जदयू जिलाध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ.इसमें विभूित गोस्वामी निर्विरोध चुने गये.
भागलपुर : तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए विभूति गोस्वामी के सिर एक बार फिर से जदयू जिलाध्यक्ष पद का ताज सज गया. उन्हें निर्विरोध जदयू का जिलाध्यक्ष चुना गया है. इस बार जिलाध्यक्ष पद का कार्यकाल दो साल के लिए श्री गोस्वामी को मिला.
इससे पहले पार्टी के दो कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे थे. इनमें से एक प्रत्याशी अरविंद अकेला ने जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी द्वारा वोटर लिस्ट न दिये जाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार की रात में अध्यक्ष पद का चुनाव न लड़ने का निर्णय ले लिया. जबकि जदयू के प्रखंड जगदीशपुर के पूर्व अध्यक्ष गोपाल प्रसाद भगत ने वोटर लिस्ट न होने के बावजूद अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की बात शुक्रवार को कही थी. शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई.
इस दौरान सिर्फ विभूति गोस्वामी ने 10 सेटों में नामांकन किया. 10 सेटों में 10 प्रखंड के एक-एक प्रखंड अध्यक्ष प्रस्तावक बने. दोपहर 11:30 बजे तक दूसरा कोई प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं आया तो चुनाव पर्यवेक्षक मनोज यादव व जिला निर्वाचन पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह ने 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया, ताकि चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल न उठे. 11:40 बजे तक दूसरे प्रत्याशी द्वारा नामांकन न किये जाने के बाद नामांकन पत्रों की जांच शुरू हुई.
दोपहर 12:30 बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह ने विभूति गोस्वामी के निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने जाने की घोषणा कर दी. इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता अर्जुन साह, शंकर समाजवादी, लक्ष्मीकांत मंडल, चंद्रशेखर मिश्रा, श्रीकांत महतो, डॉ विजय सिंह, शेखर पांडेय, संजय साह, जिला प्रवक्ता प्रो परवेज अख्तर, डॉ रतन मंडल आदि मौजूद रहे.
मची माला पहनाने की होड़: घोषणा के बाद नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष विभूति गाेस्वामी को माला पहनाने वालों की कतार लग गयी. ज्यादातर कार्यकर्ता अपना चेहरा दिखाने के लिए पार्टी अनुशासन को तार-तार करने से भी नहीं हिचके. इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, महिला कार्यकर्ता व विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने विभूति गोस्वामी को फूलमालाओं से लाद दिया.
चुनाव में बरती गयी पारदर्शिता : मनोज यादव : चुनाव पर्यवेक्षक मनोज यादव ने कहा कि चुनाव में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गयी. ग्रामीण क्षेत्र में हुए चुनाव में हर जगह शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुआ.
सिर्फ सन्हौला व कहलगांव प्रखंड में चुनाव के दौरान अनियमितता की लिखित शिकायत की गयी थी. जगदीशपुर प्रखंड चुनाव में भी लिखित शिकायत की गयी थी. लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद की गयी थी. गोपाल प्रसाद भगत द्वारा वोटर लिस्ट न दिये जाने संबंधी आरोप के बाबत पर्यवेक्षक श्री यादव ने शुक्रवार की रात में ही श्री भगत द्वारा वोटर लिस्ट प्राप्त करने संबंधी दस्तावेज दिखाया.
जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर िकया विभूति गोस्वामी का स्वागत.
सुधारी जायेगी त्रुटियां : विभूति
दोबारा जिलाध्यक्ष चुने जाने के बाद जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी ने कहा कि हो सकता है कि बीते नौ माह के कार्यकाल में उनके द्वारा किये गये काम में कोई त्रुटियां रह गयी हो. उन कमियों को दूर करते हुए संगठन के ढीले पेच को कसा जायेगा. नौजवानों को साथ लेकर व पुराने एवं अनुभवी कार्यकर्ता के निर्देशानुसार पार्टी को मजबूत किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं काे साथ लेकर चलूंगा. कार्यकारिणी गठन के बाबत श्री गोस्वामी ने कहा कि राज्य के पदाधिकारी द्वारा जब निर्देश दिया जायेगा, कार्यकारिणी गठित कर सूची भेज दी जायेगी.
हर बूथ पर होंगे पार्टी के दो-दो कार्यकर्ता: जिले के करीब 1700 बूथ पर कम से कम पार्टी के दो-दो कार्यकर्ता होंगे. इसके लिए जल्द ही सभी बूथों का जायजा लिया जायेगा. पार्टी में मतभेद होने के बाबत श्री गोस्वामी ने कहा कि पार्टी में मनभेद हो सकता है लेकिन मतभेद एकदम नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement