18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहासा पर कड़ाके की ठंड नहीं

भागलपुर: नवंबर बीतते-बीतते ठंड रंग में आने लगता है. लेकिन इस बार अभी भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है. हालांकि पिछले साल भी ऐसा ही मौसम था. गुरुवार की रात में उत्तर-पछुआ हवाएं बही तो शुक्रवार की सुबह कोहरे में लिपट कर आयी. दिन भर बही कभी दक्षिणी तो कभी उत्तर-पूर्वी हवाओं केे […]

भागलपुर: नवंबर बीतते-बीतते ठंड रंग में आने लगता है. लेकिन इस बार अभी भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है. हालांकि पिछले साल भी ऐसा ही मौसम था. गुरुवार की रात में उत्तर-पछुआ हवाएं बही तो शुक्रवार की सुबह कोहरे में लिपट कर आयी.

दिन भर बही कभी दक्षिणी तो कभी उत्तर-पूर्वी हवाओं केे बीच शुक्रवार का दिन हल्के धुंध में बीता. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ. मौसम विभाग की माने तो अभी एक सप्ताह तक दिन में सूरज चमकेगा. रात का पारा भी चढ़ेगा. हालांकि अभी भी इतनी ही ठंड कि लोग एक शर्ट पहन कर भी घूम रहे हैं.

बीते साल भी नवंबर में ऐसे ही था मौसम
साल 2015 के नवंबर माह की बात करें तो इस महीने के उत्तरार्ध में इस बार की तरह ही मौसम का मिजाज रहा. 20 नवंबर 2015 से लेकर 30 नवंबर 2015 के बीच दिन का अधिकतम तापमान 23.3 से 29.0 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 14.5 से 17.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. जबकि इस साल (20 नवंबर से लेकर 25 नवंबर 2016 के बीच) अधिकतम तापमान 26.0 से 28.0 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 11.0 से 12.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
ये रहा था 2015 के मौसम का मिजाज
तारीख अधिकतम न्यूनतम
20 नवंबर 28.6 डिग्री 14.5 डिग्री
21 नवंबर 29.0 डिग्री 16.0 डिग्री
22 नवंबर 28.0 डिग्री 16.5 डिग्री
23 नवंबर 27.0 डिग्री 17.0 डिग्री
24 नवंबर 25.0 डिग्री 16.4 डिग्री
25 नवंबर 24.0 डिग्री 17.0 डिग्री
ये रहा 2016 के मौसम का मिजाज
तारीख अधिकतम न्यूनतम
20 नवंबर 27.7 डिग्री 11.0 डिग्री
21 नवंबर 28.0 डिग्री 11.4 डिग्री
22 नवंबर 27.6 डिग्री 11.6 डिग्री
23 नवंबर 27.5 डिग्री 11.6 डिग्री
24 नवंबर 27.0 डिग्री 11.8 डिग्री
25 नवंबर 26.0 डिग्री 12.5 डिग्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें