कहलगांव : सुरक्षा बलों के पांचों ठिकाने पर खाने की व्यवस्था स्थानीय छोटे-छोटे होटल वाले कर रहे थे. वे जवानों को 40 रुपये प्रति प्लेट की दर से खाना खिलाते थे. जवानों के हिसाब से उन्होंने 27 नवंबर तक का राशन और हरी सब्जी खरीद कर रख लिया था. होटलों में लगभग एक हजार लोगों का खाना बना था. कुछ जवानों ने तो पैसे देकर खाना खाया,
जबकि कुछ को बिना पैसे लिए बुला–बुला कर खिलाया गया. इसके बावजूद पांचों केंद्रों से लगभग सात सौ लोगों का खाना बरबाद हुआ. कुछ खाना बगल के गरीब परिवारों को दिया गया. लेकिन इन छोटे होटल वाले को जबरदस्त घाटा लगा. हरी सब्जियां भी सड़ जाने के डर से बाजार में ओने पौने दाम पर बेचा गया. छोटी पूंजी वाले होटल संचालक प्रखंड के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. उन्हीं के कहने पर उनलोगों ने भोजन की व्यवस्था की थी. बीडीओ भरोसा दे रहे हैं कि किसी को नुकसान नहीं होगा.