भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चिकित्सा अस्पताल में तीन करोड़ की राशि से 64 स्लाइड वाली सिटी स्कैन मशीन लगायी जायेगी. इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस पर अपना मुहर लगा देगी. इसके बाद मेडिकल कॉरपोरेशन को मशीन की आपूर्ति का ऑर्डर दे दिया जायेगा.
जानकारी के अनुसार वर्तमान में जो सिटी स्कैन मशीन अस्पताल में लगायी गयी है वह आठ स्लाइड की है. इसमें किसी भी भाग का स्कैन करने से आठ भाग में बंट जाता है. वहीं 64 स्लाइड वाले मशीन को लगाने से सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी भी मिलेगी.
चूंकि सिटी स्कैन शरीर के अंदरूनी हिस्से की जांच में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इस लिहाज से भी यह मशीन यहां के लिए बेहद महत्वपूर्ण है न्यूरो के मरीजों के लिए यहां फिलहाल पूरी व्यवस्था नहीं है. रोजाना चार से पांच मरीज सड़क दुर्घटना में घायल होकर अस्पताल आते हैं. इनके इलाज में सहूलियत मिल सकती है. इस संबंध में अधीक्षक डॉ राम चरित्र मंडल का कहना है कि सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद मशीन का ऑर्डर संबंधित एजेंसी को दे दिया जायेगा.