17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलपाठ से माहौल भक्तिमय मना दादीजी का जन्मोत्सव

भागलपुर : चुनिहारी टोला स्थित श्री राणी सती मंदिर में श्री राणी सती दादी जी का जन्मोत्सव आस्था, परंपरा, श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया. इस दौरान पूरा माहौल भक्ति के रंग में रंगा हुआ था. इस अवसर पर आशीष शर्मा एवं सौरभ भारद्वाज एंड पार्टी द्वारा श्रीदादी जी के जीवन दर्शन पर आधारित […]

भागलपुर : चुनिहारी टोला स्थित श्री राणी सती मंदिर में श्री राणी सती दादी जी का जन्मोत्सव आस्था, परंपरा, श्रद्धा व विश्वास के साथ मनाया गया. इस दौरान पूरा माहौल भक्ति के रंग में रंगा हुआ था. इस अवसर पर आशीष शर्मा एवं सौरभ भारद्वाज एंड पार्टी द्वारा श्रीदादी जी के जीवन दर्शन पर आधारित मंगलपाठ किया गया.

पूजन के जरिये महिलाओं ने अपने-अपने सुहाग की रक्षा एवं परिवार का मंगल होने की कामना की. इस अवसर पर महिलाओं द्वारा गजरा उत्सव, चुनरी उत्सव, मेंहंदी उत्सव, हल्दी उत्सव मनाया गया. फिर राणी सती दादी को 56 व्यंजन का भोग लगाया. इसके बाद मां जगदंबा का पूजन भक्तों द्वारा कतारबद्ध होकर किया गया. इस अवसर पर हरेक श्रद्धालुओं ने रोली, मेहंदी, अक्षत, चूड़ा, चुनरी व नारियल से मां की पूजा की. इस अवसर पर राणी सती दादी, भगवान शिव व हनुमान दरबार को फूलों से सजाया गया था. मां जगदंबा का विशेष श्रृंगार, चूड़ी-चुनरी से किया गया.

मां के जन्मोत्सव पर कटा केक : श्री राणी सती दादी के जन्मोत्सव पर एक विशेष प्रकार का केक काटा गया और उस केक का मां को भोग लगाया गया. इस अवसर पर महापौर दीपक भुवानियां, संयोजक अरुण झुनझुनवाला, मुख्य संरक्षक पवन खेतड़ीवाल, अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से केक काट कर मां का जन्माेत्सव मनाया. चांद झुनझुनवाला बताते हैं कि मां जगदंबे का मुख्य मंदिर झुंझुनू राजस्थान में है. जहां मंगसीर वदी माह के कृष्ण पक्ष की नौंवी तिथि को संवत 1352 में श्री राणी सती दादी का प्राकट्य मां जगदंबा के रूप में हुआ था.
चुनिहारी टोला स्थित श्री राणी सती मंदिर में मंगलपाठ करते श्रद्धालु.
श्री दादीजी का पूजन कर महिलाओं ने मांगा सुहाग की रक्षा व परिवार की मंगलकामना का आशीर्वाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें