18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारियों की निगरानी को लेकर डीडीसी ने कहलगांव में डेरा डाला, दिये कई निर्देश

कहलगांव : विक्रमशिला में राष्ट्रपति के आगमन की तिथि नजदीक जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, प्रशासन प्रशासन की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है. सोमवार से भागलपुर के डीडीसी अमित कुमार सहित कई विभागों के अधिकारियों ने स्थायी रूप से कहलगांव में डेरा ड़ाल दिया. सोमवार को उन्होंने विक्रमशिला में हेलीपैड, रैंप, पाथवे व […]

कहलगांव : विक्रमशिला में राष्ट्रपति के आगमन की तिथि नजदीक जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, प्रशासन प्रशासन की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है. सोमवार से भागलपुर के डीडीसी अमित कुमार सहित कई विभागों के अधिकारियों ने स्थायी रूप से कहलगांव में डेरा ड़ाल दिया. सोमवार को उन्होंने विक्रमशिला में हेलीपैड, रैंप, पाथवे व सभा स्थल पर चल रहे कार्यों का घंटों घूम-घूम कर जायजा लिया.

मंच व सभा स्थल का निर्माण कार्य शुरू : राष्ट्रपति की सभा के लिए मंच एवं दर्शकों के लिए भव्य पंडाल का निर्माण कार्य मंगलवार से शुरू कर दिया गया. सौ से भी अधिक ट्रेंड मजदूर इस काम में लगाये गये हैं. मंच के लिए स्टील का फ्रेम खड़ा कर दिया गया है. निर्धारित सभा स्थल के लिए बैरिकेडिंग का काम भी लगभग पूरा हो गया है. मंच निर्माण में लगी कंपनी के साइट इंचार्ज ललित मिश्रा व गौरव आनंद कुंवर ने बताया कि मंच मंगल की देर रात तक तैयार कर लिया जायेगा. बुधवार से पंडाल का निर्माण होगा.
सभा के बाद भगदड़ से बचने के लिए खोले जायेंगे कई दरवाजे : डीडीसी ने मंच निर्माण में लगी कंपनी के साइट इंचार्ज से कहा कि सभा के दौरान आमजन धीरे-धीरे प्रवेश करते हैं, लेकिन सभा समाप्ति पर जल्दी निकलना चाहते हैं. ऐसे में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए सभा की समाप्ति के तुरंत बाद सभा स्थल के कई बैरिकेड को खोलने के लिए कई मजदूरों को तैनात रखना होगा. डीडीसी ने हेलीपैड निर्माण में लगे भवन निर्माण के अभियंता को निर्देश दिया कि हेलीकॉप्टर लैंड करते वक्त नवनिर्मित हेलीपैड से कम से कम धुल व गिट्टी के कण उड़े, इसके लिए हेलीपैड को पेंट किया जाये.
सभी हेलीपैड बन कर तैयार : एनटीपीसी स्थित एअरपोर्ट पर बन रहे हेलीपैड सहित विक्रमशिला के भी पांचों हेलीपैड मंगलवार को देर शाम तक बन कर तैयार हो गये. भवन निर्माण विभाग के एक कार्यपालक अभियंता ने अपनी निगरानी में विक्रमशिला के सारे हेलीपैड तय समय सीमा के अंदर तैयार करा दिये. हैलीपेड से लगे बाहर जाने वाले पथ को भी तैयार कर लिया गया है. इस हेलीपैड की टेस्टिंग वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर करायी जायेगी.
रैंप का निर्माण अंतिम चरण में : वहीं खुदाई स्थल के अंदर मुख्य स्तूप के अवलोकन के लिए बनाये जा रहे रैंप का निर्माण भी अंतिम चरण में है. रैंप का मुख्य कार्य मसलन ग्रिल सेटिंग व लकड़ी का पटरा बिछाने का काम पूरा हो गया है.
सभा स्थान तक कैसे पहुंचेंगे ग्रामीण : डीएम के आदेशानुसार 27 नवंबर को अंतीचक गांव के पास मुख्य सड़क पर आमजनों की आवाजाही रोक दी जायेगी. इस रास्ते से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा. ऐसी स्थिति में आमजन सभा स्थल कैसे पहुंचेंगे, इसके लिए अंतीचक,ओरियफ, कासड़ी आदि गांवों के लोगों के लिए शॉर्ट कर्ट रास्ते की तलाश करने का निर्देश डीडीसी ने भवन निर्माण के अधिकारी को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें